
जबलपुर। मझगवां पुलिस ने चोरी की रेत लेकर जा रहे टै्रक्टर-ट्राली पकड़ी है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चंदी घाट ग्राम सिंघनपुरी से ट्रेक्टर ट्राली अवैध रूप से रेत भरकर जा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहां ग्राम ंिसंघनपुरी में बिना नम्बर का लाल रंग का महेन्द्रा कम्पनी का टेक्टर मय ट्राली के चंदी घाट सिंघनपुरी से ट्राली में रेत भरी परिवहन करते मिला। टे्रक्टर रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम दिलीप कोल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम धनगंवा का रहने वाला बताया। जिससे रेत परिवहन के संबंध में रायल्टी एवं दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताते हुये उक्त टे्रक्टर के मालिक राजेश पाण्डे निवासी ग्राम धनगवंा के कहने पर ग्राम चंदी घाट ंिसघनपुरी से रेत चोरी कर अवैध रूप से परिवहन करना बताया। टेक्टर चालक दिलीप कोल से टेक्टर ट्राली मय चोरी की रेत के जप्त करते हुये खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved