
इन्दौर। बजाज खाना (Bajaj Khana) चौक में कल शाम को व्यापारियों (Merchants) को मोर्चा संभालना पड़ा। अपने क्षेत्र की स्थिति को सही रखने के लिए इन व्यापारियों (Traders ) ने सडक़ पर निकलकर मोर्चा संभाला और पूरे बाजार से ई रिक्शा (e-rickshaws), ऑटो रिक्शा और ई बाइक ((e-bikes) हटवा दिए। इसके बाद पूरा बजाज खाना चौक सुगम और बेहतर नजर आने लगा।
सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस यातायात को बेहतर बनाने की दिशा में बहुत सारी बातें करते हैं। यातायात विशेषज्ञों की ओर से भी बहुत सारे सुझाव आ जाते हैं लेकिन जब काम की बारी आती है तो नतीजा बहुत ज्यादा अच्छा नहीं होता है। बजाज खाना चौक एक ऐसा स्थान है जहां मारोठिया, बर्तन बाजार, छोटा सराफा, बोहरा बाजार, जवाहर मार्ग, सांठा बाजार के रास्ते आकर मिलते हैं। इस बाजार में बड़ी संख्या में दुकानें लगती है। इन दुकानों पर खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में इस बाजार में चारों तरफ बड़ी संख्या में ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और ई बाइक वाले सवारी के इंतजार में आकर खड़े हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में बाजार में से दो पहिया वाहन लेकर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति से मुक्त होने के लिए व्यापारियों के द्वारा कई बार आवाज उठाई गई। इस आवाज को सुना तो सभी ने लेकिन इस समस्या के समाधान की दिशा में काम किसी ने नहीं किया। ऐसी स्थिति में कल शाम को बजाज खान के व्यापारियों ने ही मोर्चा संभाल लिया। व्यापारी अपनी दुकानों से उतरकर सडक़ पर आ गए। इन व्यापारियों ने वहां पर सडक़ पर किनारे से लेकर बीच रास्ते तक में खड़े हुए ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और ई बाइक को वहां से हटवाया। उन्होंने उसके बाद में पूरे बाजार में ऐसी स्थिति कर दी कि यह वाहन वहां आकर यहां पर पार्क नहीं होंगे। इसके परिणाम स्वरूप पूरे बाजार का दृश्य ही बदल गया।