img-fluid

पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा, घर में अचानक लगी आग, मां-बेटी समेत 3 जिंदा जले

May 22, 2023

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा इलाके में गत मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में आग लग गई थी और इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई थी. अब रव‍िवार को पश्‍च‍िम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक मकान में आग लगने से मां और बेटी सहित 3 लोगों की जलकर मौत हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि बजबज थाना क्षेत्र के नंदरामपुर दासपारा में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक मकान में आग लग गई जिसमें एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की जलकर मौत हो गई. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घर में केवल घरेलू इस्तेमाल का सामान था. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई भी चल रही थी.


आग पर काबू पाने के बाद अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा क‍ि शुरुआती जांच के मुताबिक, वहां पटाखे नहीं थे. विस्तृत जांच के बाद ही तस्वीरें साफ होगी. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

गौरतलब है कि पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हुए इस विस्फोट की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी (CID) ने गत बृहस्पतिवार को मुख्य आरोपी और दो अन्य लोगों को ओडिशा से भी गिरफ्तार किया है. इस विस्फोट में 9 लोग मारे गए थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी भानु बाग अवैध पटाखा इकाई का मालिक है. फैक्टरी के मालिक को ओडिशा के एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया गया था. आग की वजह से फैक्‍ट्री माल‍िक भानु बाग 70 फीसदी जल गया था और उसकी हालत ‘गंभीर’ है.

Share:

  • Wrestlers Protest: खाप महापंचायत ने किया 28 मई को संसद के सामने महिला पंचायत करने का ऐलान

    Mon May 22 , 2023
    नई दिल्ली: खाप महापंचायत ने रविवार को फैसला किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के समक्ष पंचायत करेंगी. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. खाप पंचायत के नेताओं ने रोहतक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved