
डेस्क। TRAI ने अक्टूबर महीने का सब्सक्राइबर डेटा (Subscriber Data) जारी कर दिया है। जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) ने एक बार फिर से भारी संख्यां में नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, अक्टूबर में पूरे देश में टेलीफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्यां बढ़कर 123.1 करोड़ पहुंच गई है। इनमें मोबाइल यूजर्स की संख्यां 118.4 करोड़ और वायरलाइन यूजर्स की संख्यां 4.6 करोड़ के करीब हैं। मोबाइल यूजर्स की संख्यां में 0.19% का इजाफा दर्ज किया गया है।
रिलायंस जियो ने एक बार फिर से यूजर्स जोड़ने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। अक्टूबर में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने करीब 19.97 लाख नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। जियो के मोबाइल यूजर्स की संख्यां बढ़कर अब 48.47 करोड़ पहुंच गई है। जियो के अलावा एयरटेल ने भी भारी संख्यां में नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं।
एयरटेल ने अक्टूबर में 12.52 लाख नए सब्स्क्राइबर्स जोड़े हैं। एयरटेल के कुल यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़कर अब 39.36 करोड़ हो गए हैं। सितंबर में एयरटेल के पास 39.24 करोड़ यूजर्स थे। एयरटेल लगातार जियो के बाद दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बना हुआ है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बात करें तो एक बार फिर से भारत संचार निगम लिमिटेड ने भारी संख्यां में नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। अक्टूबर में बीएसएनएल के नए यूजर्स की संख्यां में 2.69 लाख का इजाफा हुआ है। बीएसएनएल के पास अब 9.25 करोड़ मोबाइल यूजर्स हो गए हैं। कंपनी ने हाल ही में 4G सर्विस लॉन्च की है, जिसकी वजह से यूजर्स की संख्यां लगातार बढ़ रही है।
Vi एक बार फिर से अपने यूजर्स बचाने में नाकाम हुआ है। वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स की संख्यां लगातार कम होती जा रही है। वोडाफोन-आइडिया ने अक्टूबर में 20.83 लाख यूजर्स खो दिए हैं, जिसकी वजह से कंपनी के यूजर्स की संख्यां घटकर 20.07 करोड़ पहुंच गई है। सितंबर में कंपनी के पास 20.28 करोड़ यूजर्स थे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved