मुंबई (Mumbai) साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘जेलर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को देखकर रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) के फैंस काफी खुश हैं। रजनीकांत के लुक से लेकर उनके स्टाइल तक हर चीज की तारीफ होती नजर आ रही है। ट्रेलर से साफ है कि रजनीकांत के इस नाम का जादू और उनका समग्र मजबूत प्रक्षेपण उनके प्रशंसकों को ‘जेलर’ में अनुभव होगा।
‘जेलर’ में रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में तमन्ना भाटिया और ‘बाहुबली’ में शिवगामी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री राम्या कृष्णन भी हैं। फिल्म का नाम पहले ‘थलाइवर 169’ था, लेकिन बाद में निर्माताओं ने ‘जेलर’ नाम की पुष्टि की।
इसमें रजनीकांत का एक्शन देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया गाना ‘कवाला’ इस वक्त काफी चर्चा में है। फिल्म का लेखन और निर्देशन नेल्सन ने ही किया है। ‘जेलर’10 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved