img-fluid

कचरा कहीं ओर फेंका, जीपीएस ट्रैकिंग से पकड़ाए

July 25, 2020

  • ड्राइवर और हेल्पर को किया नौकरी से बर्खास्त
  • सभी जीपीएस प्रभारी देंगे रोजाना आयुक्त को रिपोर्ट

इन्दौर। सभी कचरा संग्रहण वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग कंट्रोल रूम के जरिए की जाती है, जिसमें एक गाड़ी ने दूसरी जगह कचरा फैंक दिया और ट्रैकिंग से वह पकड़ा गई। नतीजतन आयुक्त ने ड्राइवर और हेल्पर को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं सभी जीटीएस प्रभारी को रोजाना रिपोर्ट देने को भी कहा गया।
नगर निगम की कचरा गाडिय़ां दिनभर घरों-दुकानों से कचरा एकत्रित कर उसे कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर ले जाती है, जहां गीले, सूखे और अन्य कचरे को अलग कर ट्रेंचिंग ग्राउंड या अन्य कचरे से खाद या अन्य सामग्री बनाने के प्लांटों पर पहुंचाया जाता है। इसके लिए सभी कचरा संग्रहण वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया है और दो दिन पहले भी आयुक्त प्रतिभा पाल ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और जीटीएस प्रभारियों की बैठक ली थी, जिसमें अपर आयुक्त संदीप सोनी को निर्देश दिए कि वे सभी जीटीएस पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए और उसकी लाइन सिटी बस ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ें। वहीं कचरा संग्रहण वाहन के आने-जाने का समय, कचरे की मात्रा और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग लाने के संबंध में कंट्रोल रूम से ही मॉनिटरिंग की जाए। इसके परिणाम स्वरूप कल कचरा संग्रहण वाहन गाड़ी नम्बर एमपी 09 जीजी 6130 द्वारा कचरा जीटीएस के स्थान पर दूसरी जगह फेंक दिया गया, जो कि जीपीएस सिस्टम से पकड़ में आ गया। लिहाजा ड्राइवर मोहम्मद हबीब और हेल्पर शंकरलाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के आदेश निगमायुक्त ने जारी किए। वहीं यह भी निर्देश दिए कि सभी जीटीएस प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कचरा संग्रहण वाहन ने प्रतिदिन कितनी ट्रीप लगाई उसकी रिपोर्ट रोजाना प्रस्तुत की जाए।

Share:

  • मध्यप्रदेश में सरकार का पालतू हो गया है कोरोना

    Sat Jul 25 , 2020
    कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया बोले… भोपाल। कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का कोरोना को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है। बरैया ने कहा है कि कोरोना बीजेपी के हाथ में है, जैसे सर्कस का शेर जो सर्कस वालों के लिए कमाऊ होता है, बीजेपी ने कोरोना के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved