img-fluid

इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर में हुआ ट्रॉली ट्रायल

May 03, 2025

इंदौर। आज एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो टीम के साथ लगभग 11 किमी मे मालवीय नगर चौराहा स्टेशन से सुपर कॉरिडोर 01 तक ट्रॉली ट्रायल कियाl ट्रायल एवं निरीक्षण की शुरुआत सुबह 8 बजे से मालवीय नगर चौराहा स्टेशन से शुरू होकर सुपर कोरिडोर 01 पर समाप्त हुईl

इस दौरान प्रत्येक स्टेशन जैसे विजय नगर स्टेशन, मेघदूत गार्डन, बापट, हीरा नगर एवं चंद्रगुप्त चौराहा स्टेशन पर विस्तृत निरीक्षण किया एवं विभिन्न सिविल एवं सिस्टम के कार्यों की जानकारी लीl कल दिनांक 02 मई को भी प्रबंध संचालक द्वारा, ISBT, MR10, भोरांसला चौराहा SC01-02 स्टेशन पर स्थलीय निरीक्षण किया था l उसी कड़ी मे आज अन्य मेट्रो स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया l

स्टेशन स्थल निरीक्षण मे मुख्यत
स्टेशन के दोनों ओर एंट्री- एक्सिट, लिफ्ट, एस्कलैटर, कंट्रोल रूम, विभिन्न सिस्टम रूम, टिकेटिंग रूम, PEB/शेड इत्यादि निर्माण कार्यों के साथ-2 आंतरिक एवं बाहरी कार्यों का निरीक्षण किया एवं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


प्रबंध संचालक द्वारा पुन
सभी सिविल तथा सिस्टम contractors को निर्देश दिए की आपसी सामंजस्य बनाकर समानांतर कार्य करें जिससे मेट्रो ट्रेन को सम्पूर्ण प्रयोरिटी कोरिडोर-मालवीय नगर चौराहा (Radisson Square) स्टेशन तक ट्रायल किया जा सके एवं आमजन को जल्द से जल्द मेट्रो की सुविधा मुहैया करवाई जा सके l

निर्माण कार्य प्रगति को गति देने के उद्देश्य से आयोजित निरीक्षण कार्यक्रम में सिविल, ट्रैक, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख कार्यों से सीधे जुड़े अधिकारियों और कंसल्टेंट प्रतिनिधियों एवं contractors के शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

आज दिनांक 03 मई 2025 को एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा मेट्रो टीम के साथ इंदौर मेट्रो प्रयोरिटी के अंतर्गत मालवीय नगर चौराहा स्टेशन से सुपर कोरिडोर 01 स्टेशन तक ट्रॉली ट्रायल किया एवं स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया । प्रोजेक्ट से जुड़े सभी Contractors को तय समय मे प्रयोरिटी कॉरीडोर पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रबंध संचालक के स्थलीय निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक (सिविल एलेवेटड), अजय कुमार महाप्रबंधक (सिविल अन्डरग्राउन्ड), के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share:

  • भारत ने कर ली बड़ी तैयारी, टूट जाएगी पाकिस्तान की कमर

    Sat May 3 , 2025
    पहलगाम: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. भारत ने पड़ोसी देश के खिलाफ कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं और उस पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है. ताजा घटनाक्रम में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved