img-fluid

Nawazuddin Siddiqui पर मुसीबतों का पहाड़, ‘टीकू वेड्स शेरू’ की रिलीज डेट टली

February 16, 2023

मुंबई (Mumai)!ऐसा लगता है जैसे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां एक तरफ उनकी निजी जिंदगी सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ सुनने में आ रहा है कि अब उनके प्रोजेक्ट्स  (Projects) पर भी असर पड़ने लगा है। चर्चा है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ की रिलीज टालने का फैसला लिया है।



इस बारे में खुलासा करते हुए एक सूत्र ने बताया कि इस साल की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके 2023 में रिलीज होने वाली कई शो और फिल्मों की घोषणा की थी। उनमें से नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘टीकू वेड्स शेरू’ भी थी। हालांकि, किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन प्राइम वीडियो ने दावा किया था कि फिल्म इस साल रिलीज होगी। अब अमेजन ने फिल्म की रिलीज टालने का फैसला लिया है।

टीकू वेड्स शेरू को एक रोमांटिक ड्रामा और एक डार्क व्यंग्य फिल्म कहा जाता है। कंगना रनौत द्वारा निर्मित और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले साई कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित, टीकू वेड्स शेरू में अवनीत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Feb 16 , 2023
    16 फरवरी 2023 1. सबके ही घर ये जाए, तीन अक्षर का नाम बताए। शुरु के दो अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बन जाये? उत्तर. ……….अतिथि 2. मध्य कटे तो बनता कम, अंत कटे तो कल । लेखन में मैं आती काम, सोचो तो क्या मेरा नाम? उत्तर. ……….कलम 3. चार टांग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved