img-fluid

मझौली-कटाव नदी के पुल पर Truck Accident, ड्राइवरों की मौके पर मौत

February 04, 2021

जबलपुर । जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर मझौली थानांतर्गत कटाव के पुल में बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक पुल से पलट गया, हादसे में ट्रक चालक व उसके सहयोगी की ट्रक के अंदर ही दबकर मौत हो गई ।



इस संबंध में एसडीओपी सिहोरा एस कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मझौली-कटाव नदी रोड पर बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 09 सीबी 3286 को लेकर ड्राइवर दुर्गालाल उम्र 35 वर्ष एवं उसका सहयोगी भंवर सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी भगुनपुर जिला भीलवाड़ा राजस्थान से ट्रक में टाइल्स लोड कर स्लीमनाबाद कटनी जा रहे थे, इसी दौरान चालक ने पुराने पुल से ट्रक निकलने की कोशिश किया था।

नदी के बीच पुल पर ट्रक पलट गया,हादसे में ट्रक में सवार दोनों ड्राइवर उसके अंदर ही फंसकर दब गए, हादसे को देख दोस्तों के साथ घर जा रहे इंद्राना रोड मझौली निवासी राजेश झारिया ने पुलिस को इस ट्रक दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसका मालिक नाहरगढ़ भीलवाड़ा राजस्थान निवासी नाराण दास जाट से बात हुई। पुलिस ने बड़ी क्रेन की मदद से गुरुवार की सुबह ट्रक को उठाया तब दोनों ड्राइवरों के शवों को निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज इया है और मामले में धारा-304 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Share:

  • डीएफओ ने सरकारी धन से अपनी तिजोरी भरने चली अनोखी चाल

    Thu Feb 4 , 2021
    मंडला। वन विभाग में घोटालो की कमी नही है, लेकिन यह एक ऐसा घोटाला सामने आया है जिसकी अगर निष्पक्ष और सही तरीके से जॉच होती है तो डीएफओ का जेल जाना तय है। अमानत में खनायत का यह एक ऐसा मामला है जिसकी भनक वरिष्ठ अधिकारियों को भी नही लग पाई। सूत्रों का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved