img-fluid

PM मोदी से बात कर 5 घंटे में रुकवाया था भारत-पाक युद्ध, ट्रंप ने फिर किया दावा

August 27, 2025

वाशिंगटन। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच संघर्ष विराम (Struggle Break) कराने का दावा अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump)ने एक बार फिर किया है। इस बार उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) से बातचीत कर 5 घंटे में दोनों मुल्कों में युद्ध रुकवाया था। भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तान के DGMO की तरफ से अनुरोध किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकी गई थी।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को ट्रंप ने कहा, ‘मैं एक बहुत ही शानदार व्यक्ति नरेंद्र मोदी से बात कर रहा था। मैंने कहा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। उस समय बहुत नफरत थी। ये सब बहुत लंबे समय से चल रहा है। अलग-अलग नामों से हजारों सालों से चल रहा है।’ खास बात है कि ट्रंप ने यह ये टिप्पणियां भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क प्रभावी होने से पहले की हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘मैंने कहा कि मैं आपके साथ कोई व्यापारी डील नहीं करना चाहता…। आप लोग परमाणु युद्ध कर लेंगे…। मैंने कहा कि कल मुझे दोबारा कॉल करें, लेकिन हम आपके साथ कोई डील नहीं करने वाले हैं या आपके ऊपर इतने भारी टैरिफ लगाएंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से 5 घंटे की बात के बाद डील तय हुई।

उन्होंने कहा, ‘5 घंटों के अंदर ये सब हुआ…। हो सकता है कि अब दोबारा शुरू हो जाए। मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें होने नहीं दे सकते।’

पहले भी किया दावा
ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने विश्वभर में सात युद्ध रुकवाए हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध भी शामिल है। वाइट हाउस में प्रेस से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने ‘शुल्क और व्यापार’ के जरिए रोके। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने कहा कि अगर आप लड़ना और सबको मारना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन फिर मैं 100 प्रतिशत ‘टैरिफ’ लगा दूंगा। नतीजा यह हुआ कि सभी पीछे हट गए।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने ये सभी युद्ध रोक दिए हैं। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता।’ ट्रंप ने दावा किया कि भारत-पाक युद्ध परमाणु स्तर तक बढ़ सकता था।

Share:

  • बिग बॉस में फिर ड्रामा, खाने पर रोईं नेहल तो नतालिया बोलीं- इंडिया में आपका स्वागत है

    Wed Aug 27 , 2025
    मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में हर दिन नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। इस बार झगड़े की वजह बनी चिकन करी, जिसके खत्म होने के बाद नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) भड़क गईं और रोते-रोते घरवालों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कीं। हालांकि, उनके मुद्दे से ज्यादा वायरल पोलिश कंटेस्टेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved