img-fluid

G20 समिट को लेकर फिर फूटा ट्रंप का गुस्सा, दक्षिण अफ्रीका को दे डाली चेतावनी

November 29, 2025

डेस्क: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Tump) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को लेकर एक बड़ा और विवादित बयान दिया है. ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में हुए G20 सम्मेलन में इसलिए हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वहां की सरकार ‘गोरों पर हो रहे अत्याचार’ को गंभीरता से नहीं ले रही.

ट्रंप का दावा है कि दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीकनर और यूरोपीय मूल के लोगों पर हमले हो रहे हैं और उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ट्रंप ने बताया कि G20 सम्मेलन के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिकी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी को औपचारिक रूप से G20 की अध्यक्षता नहीं सौंपी, जबकि वे समापन समारोह में मौजूद थे.


उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी निर्देशानुसार दक्षिण अफ्रीका को अगले साल मियामी में होने वाले 2026 G20 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण नहीं दिया जाएगा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब दक्षिण अफ्रीका को दी जाने वाली सभी आर्थिक मदद तुरंत बंद कर देगा.

ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर भी हमला बोला और कहा कि फेक न्यूज मीडिया इस पूरे मामले पर चुप है और दक्षिण अफ्रीका में हो रहे कथित अत्याचारों पर कोई रिपोर्टिंग नहीं कर रहा. दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वह पहले भी व्हाइट जेनोसाइड के आरोपों को झूठा बता चुका है. सरकार का कहना रहा है कि उसके यहां भूमि सुधार कानून के तहत ही होते हैं.

Share:

  • इंदौर अब करेगा फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश का नेतृत्व- कैलाश विजयवर्गीय

    Sat Nov 29 , 2025
    इंदौर। फिटनेस (Fitness) और स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्र में अब इंदौर (Indore) नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (AIM) की 12वीं “इंदौर मैराथन” 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। मैराथन शहर के विभिन्न पॉइंट्स से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी। इस बार की थीम “दिल से दौड़े, दिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved