img-fluid

ट्रंप के फार्मा टैरिफ बम से धराशाई हुआ बाजार, कुछ ​​ही मिनटों में 4 लाख करोड़ खाक

September 26, 2025

डेस्क: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के 100 फीसदी फार्मा टैरिफ (Pharma Tariff) बम से भारत का शेयर बाजार (Stock Market) धराशाई होता दिखाई दे रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान फार्मा स्टॉक्स हो रहा है. सन फार्मा से लेकर डॉ. रेड्डीज के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रंप के ऐलान के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि शेयर बाजार में लगातार 6वें दिन भी गिरावट देखने को मिल सकती है. बाजार खुलने के बाद कुछ ऐसा ही हुआ. जहां सेंसेक्स में 450 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 110 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही है. ट्रंप ने फार्मा के अलावा किचन कैबिनेट, फर्नीचर और हैवी ट्रक पर भी टैरिफ लगाया है, लेकिन सबसे ज्यादा टैरिफ फार्मा पर है.


शेयर बाजार में लगातार 6वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रंप के टैरिफ बम की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 380 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 80,778.02 अंकों पर काराेबार कर रहा है; जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 451 अंकों की गिरावट के साथ 80,708.34 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में भी करीब 110 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और 24,779.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी करीब 132 अंकों की गिरावट के साथ 24759 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया था. जानकारों की मानें तो कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स में गिरावट और भी बढ़ सकती है.

फार्मा स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई हेल्थकेयर 1043 अंक यानी 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 42,944.17 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. शेयरों की बात करें तो सन फार्मा के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि डॉ. रेड्डीज के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. बायोकॉन के शेयर में 2.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कैप्लिन प्वाइंट के शेयर करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. सोलारा और वॉकफार्मा के शेयर में 5-5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूलैंड, पॉलीमेड, स्टार, केपीएल के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी जा रह है.

Share:

  • इंस्टाग्राम पर इश्क, मुंबई से श्योपुर मिलने गई… बस स्टैंड पर किया इंतजार, नहीं मिला प्रेमी

    Fri Sep 26 , 2025
    श्योपुर: मुंबई (Mumbai) की 18 साल की युवती (Young Women) अपने मामा की लड़की शादी में एमपी के श्योपुर जिले (Sheopur District) के एक युवक से मिली. दोनों के बीच बातचीत हुई. फिर इंस्टाग्राम (Instagram) पर युवती की दोस्ती उस युवक से हुई. इंस्टाग्राम पर ही युवती का इश्क (love Affair) परवान चढ़ा. युवती युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved