
मेदिनीनगर। झारखंड पुलिस(Jharkhand Police) को मंगलवार रात एक बड़ी कामयाबी मिली. राज्य के पलामू जिले में देर रात पुलिस के एक विशेष दल ने 14 वर्षों से फरार प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एक 61 वर्षीय उग्रवादी (extremist) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए उग्रवादी को इससे पहले भी पकड़ने के लिए कई अभियान चलाए गए थे. पुलिस ने इसकी जानकारी दी .
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब मनातू थानान्तर्गत पाठकपगार गांव में फरार उग्रवादी रहमतुल्ला अंसारी अपने परिवार से मिलने आया था . उन्होंने बताया कि इस मुलाकात की सूचना पुलिस को पहले से ही थी, लिहाजा आधीरात उसे छापामारी (raid) कर के पकङ लिया गया .
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी अंसारी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंसारी से कई बड़ी बातों का खुलासा हो सकता है. इसके साथ ही यह भी पता चल सकता है कि उसके नेटवर्क में उसके अलावा और कौन कौन है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved