अंकारा (Ankara)। तुर्किये (Turkeys) में आए भूकंप (Earthquake) के बाद जिस तरह से भारत ने त्वरित मदद भेजी है, वह मदद पाकर तुर्किये (Turkeys) के सुर बदल गए हैं। तुर्किये ने भारत को ‘दोस्त’ (Frind) बताकर धन्यवाद दिया है।
तुर्किये (Turkeys) में भूकंप आने के बाद पूरी दुनिया से मदद का सिलसिला जारी है किन्तु सबसे पहले जिस देश की मदद तुर्किये पहुंची, वह भारत है। इससे पहले कई बार भारत और तुर्किये के बीच रिश्तों को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं। कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जब मामला भारत बनाम पाकिस्तान हुआ तो तुर्किये पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखा है। अब भूकंप आने के बाद भारत की ओर से पहुंची मदद ने तुर्किये के सुर बदल दिये हैं। भारत की ओर से भेजी गयी मदद के बाद तुर्किये ने भारत को शुक्रिया कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved