
रियाद। सऊदी अरब के शासन के खिलाफ ट्वीट करना एक अमेरिकी नागरिक को भारी पड़ गया और उसे अदालत ने 16 साल की जेल की सजा सुना दी है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक फ्लोरिडा में रहने वाला साद इब्राहिम अलमादी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सात वर्षों में 14 ट्वीट्स किए थे जिसके बाद पिछले साल नवंबर में उसे हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया था। अलमादी अमेरिका और सऊदी अरब दोनों का नागरिक है।
सऊदी सरकार के कदम से अमेरिका हुआ नाराज
सऊदी सरकार के द्वारा अपने नागरिक की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने नाराजगी जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को अलमादी को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा हमने सऊदी सरकार को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है।
सऊदी सरकार की आलोचना करना पड़ा भारी
अलमादी सोशल मीडिया पर पिछले सात वर्षों में प्रिंस के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को लेकर 14 ट्वीट किए थे जिसके बाद वे सऊदी सरकार की रडार पर आ गए थे। पिछले साल नवंबर में अलमादी सऊदी जाकर अपने परिवार से मिलने की योजना बनाई और वे तय समय के अनुसार रवाना हो गए। जैसे ही वे हवाई अड्डे पर पहुंचे सायरन बजने लगा और सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved