img-fluid

ट्विंकल ने गोविंदा को बताया ‘चड्डी बादशाह’, चंकी बोले- मैं तो नेपोटिज्म की औलाद हूं

October 15, 2025

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो के टॉक शो टू मच विद ट्विंकल (Too Much With Twinkle) और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में में चंकी पांडे और गोविंदा (Chunky Pandey and Govinda) मेहमान बनकर पहुंचेंगे। शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ट्विकंल खन्ना, काजोल, चंकी पांडे और काजोल के बीच मजेदार बातचीत होती नजर आई। वीडियो में चंकी ने कहा कि वो नेपोटिज्म की औलाद हैं।

टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर ये प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो के साथ कैप्शन लिखा गया- मूड राइट नाउ, चंकी और चीची को साथ देखकर खुशी हुई, नया एपिसोड हर गुरुवार।
गोविंदा को बताया चड्डी किंग



वीडियो में ट्विंकल खन्ना चंकी पांडे को कपड़े पहनकर आने के लिए धन्यवाद करती हैं। वीडियो में ट्विंकल खन्ना चंकी पांडे को कपड़े पहनकर आने के लिए धन्यवाद करती हैं। चंकी ने बताया कि उनका निकनेम चड्डी पांडे था। इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने कहा कि गोविंदा चड्डी बादशाह हैं। ट्विंकल खन्ना की बात सुनकर हर कोई हंसने लगा। चंकी ने बांगलादेश में अपनी पॉपुलैरिटी के बारे में बात की। ट्विंकल ने कहा कि वो बांगलादेश के अमिताभ बच्चन बन गए थे। इसके बाद चंकी ने बताया कि उन्हें ये टाइटल कैसे मिला।

नेपोटिज्म पर क्या बोले चंकी पांडे

काजोल ने बताया गोविंदा बॉलीवुड के उन पहले एक्टर्स में से हैं जिन्होंने हॉलीवुड सिंगर समांथा फॉक्स के साथ काम किया था। इसके बाद चारों सिलेब्स नेपोटिज्म के बारे में बात करते नजर आए। इसपर चंकी पांडे ने कहा, मैं तो पूरा नेपोटिज्म की औलाद हूं।

Share:

  • Trade War: चीन ने पोर्ट शुल्क के बाद US से संबद्ध हन्वा ओशन की 5 इकाइयों पर लगाया प्रतिबंध

    Wed Oct 15 , 2025
    बीजिंग। अमेरिका और चीन (America and China) के बीच चल रहे व्यापार युद्ध (Trade War) के प्रभाव अब स्पष्ट रूप से नजर आने लगे हैं। दोनों देश अब खुलेआम एक-दूसरे के विरुद्ध आक्रामक कदम उठा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) द्वारा लगाए गए अतिरिक्त शुल्कों के जवाब में चीन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved