img-fluid

राजस्‍थान रॉयल्‍स का ट्विटर अकाउंट किया हैक, युजवेंद्र चहल ने खुद को बताया टीम का नया कप्‍तान

March 17, 2022

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के नए कप्‍तान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से मिलिए. रॉयल्‍स के इस ट्वीट से फैंस के बीच खलबली मच गई। दरअसल फ्रेंचाइजी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम की अगुआई करेंगे, फिर बुधवार को ऐसा क्‍या हुआ कि कप्‍तान के तौर पर चहल के नाम का ऐलान किया गया। हालांकि इस ट्वीट के बाद चहल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।


यही नहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आर अश्विन को लेकर भी एक ट्वीट किया गया, जिसमें भारतीय गेंदबाज अश्विन को टैग करते हुए लिखा गया कि मेरे प्‍यारे अश्विन आप कहां हैं. कोई फोन नहीं, कोई मैसेज नहीं. कोई और है क्‍या आपकी जिंदगी में।

दरअसल ये सब शुरू रॉयल्‍स के एक मीम से हुआ। रॉयल्‍स ने अनिल कपूर की फोटो के साथ एक मीम शेयर किया. फोटो पर लिखा था कि आप जो बोल रहे हैं, वो बहस के लिए, सुनने के लिए अच्‍छा है, लेकिन व्यावहारिक नहीं हैं। इस पर चहल ने जवाब दिया कि मैं ये अकाउंट हैक कर दूंगा।

चहल ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और कहा कि अब आएगा मजा। पासवर्ड देने के लिए शुक्रिया. इसके बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट होने लगे. चहल ने खुद को रॉयल्‍स का नया कप्‍तान बताया।

उनके इस ट्वीट पर तो रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने बधाई भी दे दी थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने कहा कि अकाउंट हैक हो गया है। सभी ट्वीट और मैसेज को नजरअंदाज करें। चहल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद आईपीएल 2022 ऑक्‍शन में रॉयल्‍स ने उन्‍हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

Share:

  • Share Market: शेयर बाजार में होली की बहार, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17200 के पार

    Thu Mar 17 , 2022
    नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में होली की बहार देखने को मिली। होलिका दहन के दिन बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820 अंक या 1.44 फीसदी बढ़कर 57,636 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved