व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में होली की बहार, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17200 के पार

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में होली की बहार देखने को मिली। होलिका दहन के दिन बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820 अंक या 1.44 फीसदी बढ़कर 57,636 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228 अंक या 1.34 फीसदी उछाल लेते हुए 17203 के स्तर पर खुला।


बाजार खुलने के साथ लगभग 1676 शेयरों में तेजी आई है, 331 शेयरों में गिरावट आई है और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था और दिनभर बढ़त में कारोबार करते हुए जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1039 अंकों की बढ़त या 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 56,817 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 312 अंक या 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 16,975 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

डेनमार्क सरकार का फैसला : 2010 के बाद पैदा हुए हैं तो नहीं मिलेगा सिगरेट-तंबाकू, लगाया बैन

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्‍ली । हर साल नॉर्डिक क्षेत्र (Nordic Region) में 13,600 लोगों की मौत कैंसर (cancer) से हो जाती है. और इसके पीछे धूम्रपान (smoking) सबसे बड़ी वजह है. यहां आपको बता दें कि नॉर्डिक क्षेत्र के अंतर्गत डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड और आइसलैंड के साथ-साथ फरो आइलैंड्स, ग्रीनलैंड और ऑलैंड शामिल हैं. क्षेत्र में […]