img-fluid

ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन अकाउंट को किया ब्लॉक

August 06, 2020

वॉशिंगटन । ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कैंपेन वाला ट्विटर अकाउंट (@teamtrump) ब्लॉक कर दिया है। ट्विटर ने इसके पीछे ट्रंप की टीम द्वारा कोविड-19 को लेकर गलत जानकारी देना वजह बताया है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि कोविड-19 से बच्चे लगभग इम्यून हैं।

ट्रंप के इस वीडियो को उनकी टीम ने टीम ट्वीट किया था। ट्विटर का कहना है कि जब तक यह वीडियो नहीं हटाया जाएगा, ट्रंप कैंपेन का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक रहेगा। इससे पहले पिछले महीने कोरोना वायरस से संबंधित गैर प्रमाणित वीडियो को साझा करने के बाद ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे के ट्वीट करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।

ट्रम्प के बेटे द्वारा साझा किए गए वीडियों को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से हटाये जाने से पहले ही लाखों लोग इसे देख चुके थे। वहीं, ट्विटर के इस कदम की रिपब्लकन पार्टी के कई सदस्यों ने आलोचना की है और इसे सोशल मीडिया पर सेंसरशिप करार दिया है।

उल्लेखनीय है कि इस वीडियो में ट्रम्प समर्थक डॉक्टर यह कहते सुने जा सकते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की कोई जरूरत नहीं है और हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा का समर्थन करता हुए भी वह दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति ने इस बीच ट्र्रम्प जूनियर के वीडियो पोस्ट को ही रीट्वीट किया था, जिसे हटा दिया गया है।

Share:

  • ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,07,258 हुई

    Thu Aug 6 , 2020
      लंदन । ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 892 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,07,258 हो गयी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 938 नये मामले सामने आये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved