
सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट(micro blogging site) ट्विटर की 44 अरब डॉलर की डील फाइनल होने से पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कानूनी पचड़े में उलझ गए हैं। दरअसल एलन मस्क ने पिछले दिनों इस डील पर अस्थायी रोक को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने इसकी वजह फर्जी ट्विटर अकाउंट (fake twitter account) बताई। ट्विटर ने एलन मस्क के इन कदमों को आंतरिक नियमों (internal rules) का उल्लंघन माना है।
ट्विटर ने हाल ही में अपनी फाइलिंग में खुलासा किया है कि 2022 की पहली तिमाही में उसके मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स में स्पैम अकाउंट (बॉट्स) की संख्या पांच फीसदी से कम हैं। मगर यह महज अनुमान है। यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। इसके बाद मस्क ने कहा था- ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट क्या वाकई पांच प्रतिशत से कम हैं, इसकी सही गणना का विवरण सामने नहीं आया है। इसके मिलने तक यह डील होल्ड पर रहेगी।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। अब इस कानूनी नोटिस पर दुनिया भर की नजर है। बड़ा सवाल यह है कि क्या ट्विटर अधिग्रहण सौदा रद्द होने जा रहा है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved