
इंदौर। कनाडिया रोड़ पर कल देर रात दो बाइक में जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें टक्कर मारने वाला बाइक सवार दस फीट दूर जाकर गिरा और बेहोश हो गया जबकि दूसरे बाइक सवार की टांग टूट गई। एक बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसका आइल सडक़ पर फैल गया। हादसे की आवाज सुनकर घरों में सो रहे लोग बाहर आए और फिर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना कल रात एक बजे के लगभग कनाडिया रोड़ पर संविदनगर सब्जी मंडी के कट पर हुई। यहां एक बाइक सवार जिसका नाम हरिओम बताया जा रहा है, वह अपनी साली के साथ कट से रोड़ पार कर रहा था। इसी दौरान बंगाली की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उसे ऐसी टक्कर मारी कि वह दस फीट दूर जा गिरा।
हालांकि उसकी जान बच गई, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी बाइक चकनाचूर हो गई और उसका ऑईल टैंक तक फट गया। आवाज सुनकर वहां रहने वाले भाजना नेता राजा कोठारी और अन्य लोग सडक़ पर आए और बेहोश पड़े व्यक्ति को होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन उसे होश नहीं आया। इस पर उन्होंने तिलकनगर पुलिस को सूचना दी और उसे मेडिकेयर अस्पताल भेजा। एक घायल का नाम शरण गुरू निवासी शंकर बाग है, जबकि साली के साथ बाइक पर जा रहे व्यक्ति का नाम हरिओम है। उसे भी बाद में रिक्शा से मेडिकल के लिए भेजा गया। उसकी भी टांग टूट गई है और वह खड़ा नहीं हो पा रहा था। सडक पर आइल गिरा होने से लोगों ने बालू रेत डालकर आई को साफ किया ताकि कोई और दुर्घटना न हो। लोगों का कहना था कि कनाडिया रोड़ पर चार से पांच कट है और कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिसके चलते आए दिन यहां कट से निकलने के दौरान दुर्घटनाएं होती है।
सडक़ हादसों में दो की चली गई जान
रेडिसन चौराहे सहित अन्य जगह हुए सडक़ हादसों में दो की जान चली गई। 60 साल के रामू पिता छोटू के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। रामू परसों रेडिसन चौराहे पर सडक़ पार कर रहा था और उसे कार वाले ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान रामू की मौत हो गई, वह काम से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ था, एक अन्य घटना में दीपक पिता मानकलाल निवासी ग्राम नोगांवा धार भी सडक़ हादसे का शिकार हो गया था, उसकी भी मौत हो गई।
महिला ने जहर खाकर दी जान…
एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। राहुल गांधी नगर निवासी राधा पति पृथ्वीराज के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि राधा ने तीन दिन पहले जहर खा लिया था, तब से अस्पताल में इलाज जारी था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved