राजगढ़ । नरसिंहगढ़ थाना (Narsinghgarh Police Station) क्षेत्र के ग्राम गनियारी (Village Ganiyari) में रहने वाली 29 वर्षीय महिला ने गांव के ही व्यक्ति पर बुरी नीयत से देखने और विरोध करने पर अश्लील गालियां देने का आरोप लगाया है, तो वहीं ग्राम मानपुरादेव की 20 वर्षीय महिला ने दूसरे गांव के युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये।
पुलिस के अनुसार ग्राम गनियारी निवासी 29 वर्षीय महिला ने बताया कि गांव के विक्रम पुत्र घासीराम गुर्जर ने बुरी नीयत से देखते हुए अश्लील हरकतें की, विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं मानपुरादेव की 20 वर्षीय महिला ने बताया कि ग्राम काछीपुरा बड़ोदिया निवासी राहुल पुत्र गोकुलप्रसाद कुशवाह ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की, चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 452, 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved