
इन्दौर। नकली पुलिस वाले बनकर शराब की तस्करी का मामला दर्ज करने का कहते हुए युवकों से रुपए ठगने वाले दो बदमाश पकड़े गए।
महू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोकुलगंज महू में रहने वाले राजेन्द्र कौशल ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने दोस्त के साथ दो बोतल अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था। तभी उन्हें लुनियापुरा में एक दुकान के सामने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए राजकुमार और चंगीराम ने रोका और अवैध शराब की तस्करी करने के मामले में धमकाते हुए 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। डरे-सहमे राजेन्द्र ने अपने पास से 15 हजार रुपए आरोपियों को मौके पर ही दिए और बकाया राशि दूसरे दिन देने का बोला। दूसरे दिन जब बकाया राशि लेने के लिए दोनों आरोपी आए और उन्हें रुपए नहीं मिले तो गाली-गलौज करने लगे। तभी वहां से राजेन्द्र के परिचितों का निकलना हुआ और उक्त नकली पुलिस वालों को पकडक़र थाने पर पेश किया गया तो दोनों की असलियत पता चली। पुलिस ने आरोपी राजकुमार और चंगीराम के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे शहर में हुई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved