img-fluid

K2 पर्वत पर अचानक लापता हुए पाकिस्तानी पर्वतारोही सहित दो विदेशी

February 07, 2021

लाहौर। दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी (K2 Mountain) पर एक पाकिस्तानी (Pakistani Climber) और दो विदेशी अनुभवी पर्वतारोही (Experienced Climbers) लापता हो गए हैं। इन्हें ढूंढने के लिए रविवार को तलाशी अभियान (Search Operation) भी चलाया गया लेकिन इनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। तीनों पर्वतारोहियों ने अपने बेस कैंप से संपर्क खो दिया था। जिसके बाद से इनकी तलाश हो रही है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है। अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी कर्रार हैदरी ने कहा कि सेना (Pakistani Army) के हेलिकॉप्टर इन लोगों को ढूंढ रहे हैं।


हैदरी ने बताया कि हैलिकॉप्टर (Pakistan Army Helicopter) से इनकी तलाशी एक बार फिर शुरू कर दी गई है, जो थोड़ी देर के लिए रोक दी गई थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पर्वतारोही अली सदपारा (Pakistani mountaineer Ali Sadpar) और उनके दो सहयोगी आइसलैंड के रहने वाले जॉन स्नोरी और चिली के रहने वाले जुआन पाबलो मोहर लापता हुए हैं। इनका शुक्रवार की रात बेस कैंप से संपर्क टूट गया था। शनिवार को जब इनकी सपोर्ट टीम को इनसे रिपोर्ट मिलनी बंद हो गईं, तभी से ये लोग लापता हैं।

लापता होने के दौरान ये लोग 8,611 मीटर ऊंचे के2 पर्वत (K2 Mountain climbing) पर थे। हैदरी ने एसोसिएट प्रेस से बातचीत में कहा है, ‘8,000 मीटर तक जाने के बाद बेस कैंप को सदपारा और उनके विदेशी साथियों से कोई सिग्नल नहीं मिला। अभी तलाश जारी है और इनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए दुआ कीजिए।’ इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर ने 7 हजार मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर इन लोगों को ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली।


मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि आइसलैंड के विदेश मंत्री गुडलागुर थोर थोरडारसन (Gudlaugur Thor Thordarson) ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) से फोन पर बात की है। कुरैशी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान लापता पर्वतारोहियों को ढूंढने की पूरी कोशिश करेगा। सदपारा और उनकी टीम ने 3 फरवरी को बेस कैंप छोड़ा था। इससे पहले भी इन्होंने पर्वत पर चढ़ने की कोशिश की थी लेकिन खराब मौसम ( K2 Mountain climate) की वजह से वह पर्वत पर चढ़ाई नहीं कर पाए थे। इससे पहले नेपाल की 10 लोगों की टीम ने 16 जनवरी को सर्दियों में पहली बार पर्वत पर चढ़कर इतिहास रच दिया था।

Share:

  • Covid-19 vaccine लगाने वाले देशों की list में तीसरे नंबर पर India

    Sun Feb 7 , 2021
    नई दिल्ली। कोविड वैक्‍सीन (Covid-19 vaccine) की सबसे ज्‍यादा खुराक लगाने वाले देशों की सूची में भारत तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। इस सूची में अमेरिका और ब्रिटेन भारत से ऊपर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की मानें तो देश भर में अब तक कुल 57.75 लाख लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved