img-fluid

इन्दौर में मेट्रो स्टेशन के लिए दो सरकारी स्कूलों को किया शिफ्ट

December 03, 2025

इंदौर। मेट्रो (metro) के एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) पर तो काम चल ही रहा है और गांधी नगर (Gandhi Nagar) से लेकर रेडिसन (Radisson) तक व्यावसायिक संचालन की तैयारी भी की जा रही है। दूसरी तरफ अंडरग्राउंड रूट खजराना चौराहा के बाद उलझा हुआ है। मगर एयरपोर्ट के अलावा रीगल और एमजी रोड पर अवश्य स्टेशन निर्माण की हलचल शुरू हो गई है। शिवाजी मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित भाऊ शिंदे खेल परिसर में बने शासकीय हिन्दी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 24 और मराठा माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 06 को शिफ्ट किया जा रहा है। ये दोनों स्कूल फिलहाल प्रेस क्लब के पीछे शासकीय हिन्दी माध्यमिक विद्यालय महाराजा टॉकिज एमटीएच कम्पाउंड में शिफ्ट किए गए हैं।


लगभग 32 किलोमीटर का एलिवेटेड और अंडरग्राउंड कॉरिडोर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जाना है, जिसमें से लगभग 17 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर गांधी नगर से लेकर रेडिसन चौराहा तक फिलहाल तैयार हो गया है, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। दूसरी तरफ प्रायोरिटी कॉरिडोर पर लगभग 6 किलोमीटर में व्यावसायिक संचालन भी शुरू किया गया। हालांकि यात्रियों का अभाव है और अब रेडिसन चौराहा तक जनवरी अंत तक या फरवरी में व्यावसायिक संचालन भी शुरू किया जाएगा, जिसको लेकर लगातार ट्रायल रन भी चल रहे हैं। हर हफ्ते इंदौर आने वाले मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ट्रायल रन का जायजा लेते हैं। वहीं गांधी नगर से एयरपोर्ट तक का हिस्सा अंडरग्राउंड रहेगा। वहीं खजराना चौराहा से पलासिया होते हुए एमजी रोड, कोठारी मार्केट, राजबाड़ा, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर से एयरपोर्ट तक भी साढ़े 8 किलोमीटर का रूट मेट्रो का अंडरग्राउंड रहना है, मगर इसमें अभी तक खजराना चौराहा से आगे काम शुरू नहीं हो पाया, क्योंकि मंत्री सहित अन्य लोगों की मांग है कि मेट्रो को एमजी रोड के बजाय खजराना या बंगाली चौराहा से अंडरग्राउंड किया जाएगा। यह उलझन अभी तक शासन ने दूर नहीं की है। अलबत्ता मेट्रो कॉर्पोरेशन ने चूंकि अंडरग्राउंड का ठेका दे दिया है, इसलिए एयरपोर्ट, रीगल और एमजी रोड पर स्टेशन बनाने का काम शुरू किया गया है, जिसके चलते भाऊ शिंदे खेल परिसर और वहां स्थित दो सरकारी स्कूलों को महाराजा टॉकिज एमटीएच कम्पाउंड में शिफ्ट किया गया है, जहां अब एक साथ तीन स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। यहां पर शासकीय हिन्दी माध्यमिक स्कूल के साथ ही ये स्कूल भी लग रहे हैं और तीनों ही स्कूल पहली से कक्षा 8वीं तक के हैं।

Share:

  • ऊंट कीसवारी का आनंद लेना हो तो अटल द्वार से जंजीरवाला चौराहा पर आएं

    Wed Dec 3 , 2025
    वर्तमान रोड की हालतअत्यंत खराब, निगम भी भूमिपूजन कर भूला, मास्टरप्लान सडक़ों की सूची में है शामिल इंदौर। ऊंट की सवारी का आनंद लेने के लिए राजस्थान के जेसलमेर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अटल द्वार से जंजीरवाला चौराहा की सडक़ से गुजरने पर ही ऊंट की सवारी का आनंद लिया जा सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved