img-fluid

हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर, खिड़की टूटी-पलटकर नीचे गिरा, मुश्किल से निकाली लाशें

January 02, 2023

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए जिससे एक हेलीकॉप्टर में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. दुर्घटना के बाद एक हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट पर मेन बीच के निकट सुरक्षित उतर गया. यह स्थान क्वीन्सलैंड राज्य के ब्रिस्बेन से 45 मील दूर दक्षिण में है.

क्वींसलैंड राज्य पुलिस के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट मेन बीच में सीवर्ल्ड पार्क के समीप उस दौरान एक-दूसरे से टकरा गए जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था.

एक हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया जबकि दूसरे का मलबा दूर तक फैल गया. पुलिस के अनुसार, वहां तक पहुंचना मुश्किल है. मृतक और तीनों घायल इसी हेलीकॉप्टर में थे. जॉन नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3एडब्ल्यू को बताया कि सीवर्ल्ड के कर्मचारियों ने दुर्घटना की आवाज सुनी. अधिकारियों ने घटनास्थल की ओर जाने वाले सीवर्ल्ड ड्राइव मार्ग को बंद कर दिया है. इसके समीप ही सीवर्ल्ड पार्क है.


हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश
क्वीन्सलैंड एंबुलेंस सेवा ने बताया कि पुलिस और चिकित्सक घटना स्थल पर मौजूद हैं. देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है. ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा ने पहले कहा था कि 13 लोगों के घायल होने के बाद जांच की जा रही है.

दुर्घटना के बाद यहां पर मौजूद कई सैलानी पुहंच गए. यहां पर पुलिस और आम लोगों ने घायलों को हेलिकॉप्टर के मलबे से निकालने की कोशिश की. वहीं दूसरे हेलिकॉप्टर जो कि हादसे का शिकार हुआ था उसका विंडस्क्रीन टूट गया था. उन्हें भी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई है. वहीं मौके पर एंबुलेंस भी तुरंत पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है. दुर्घटना के वक्त एक चश्मदीद ने बताया कि सी वर्ल्ड के सिक्यूरिटी गार्ड्स ने इन हेलिकॉप्टर्स की तेज आवाज सुनी थी.

एक प्रत्यक्षदर्शी जॉन ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो बहुत, बहुत तेज धमाका हुआ था. वह बहुत बड़ा धमाका था. वहां हेलिपैड के पास एक महिला अपने बच्चे के साथ खड़ी थी और वह लगातार रोए जा रही थी. नहीं एस स्थानीय अधिकारी ने इस हादसे के ‘अकल्पनीय हादसा’ बताया है.

Share:

  • नोटबंदी के बाद भी बाजार से कम नहीं हुआ कैश, 83% बढ़ गया करेंसी सर्कुलेशन

    Mon Jan 2 , 2023
    नई दिल्ली: नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद देश में Currency in Circulation (CIC) 83 फीसदी बढ़ गया है. इसका मतलब है कि नोटबंदी (Notebandi) को लागू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved