img-fluid

इन्दौर में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी में दो और गिरफ्तार

January 14, 2025

इंदौर। उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी करने वाले दो और आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने सिवनी से गिरफ्तार किया है। इसके पहले एक दर्जन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ समय पहले उद्योगपति की बहू, जो शेयर कारोबार करती है, को पार्सल में ड्रग्स का झांसा देकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था। उसे एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट कर लोन, एफडी और सोना गिरवी रखवाकर एक करोड़ 60 लाख की ठगी की गई थी।

इस मामले में पुलिस ने कुछ खाते ब्लॉक करवाकर लाखों रुपए फ्रीज करवा दिए थे। यह ठगी का पैसा सात राज्यों के दर्जनों खातों में ट्रांसफर करवाया गया था। मामले को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गंभीरता से लिया और सूरत, तेलंगाना, यूपी सहित कई राज्यों से एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। डीसीपी क्राइम राजेशकुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में लाखों रुपए सिवनी के दो लोगों के खाते में गए थे, जो जांच में सामने आया था। कल क्राइम ब्रांच की टीम वहां भेजी गई थी। टीम ने वहां छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया।


ईडी के बाद अब लसूडिय़ा पुलिस भी ढूंढ रही है दो भाइयों को
इंदौर। ईडी ने सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले तरुण श्रीवास्तव और उसके भाई वरुण के यहां गेमिंग ऐप, म्यूल खाते, अनधिकृत सिम, डिब्बा करोबार और निवेशकों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी के चलते छापा मारा था। छापे में पहले पिस्टल मिली थी। यह मामला पहले पुलिस को सांैपा गया था। पुलिस ने मामले में 25 आम्र्स एक्ट का केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने दस्तावेज भी पुलिस को सांैपे थे। पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के बाद दोनों भाइयों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि दोनों भाई छापे के बाद से ही फरार हैं। अब उन पर इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

Share:

  • सुपर कॉरिडोर पर प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन की हो गई फर्जी रजिस्ट्री

    Tue Jan 14 , 2025
    14 साल पहले अवॉर्ड पारित होने के साथ राजस्व रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज, बावजूद इसके अवैध कर डाली बिक्री, अब जांच के साथ एफआईआर होगी दर्ज इंदौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा लगभग 14 साल पहले अधिग्रहित (Acquired) की गई और अवॉर्ड पारित छोटा बांगड़दा (Chota Bangarda) की एक जमीन की अवैध बिक्री (under the counter) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved