img-fluid

40 दिन से एक पद पर दो अधिकारी

July 18, 2020


अजब गजब बिजली विभाग
इंदौर। बिजली विभाग आम उपभोक्ता तो परेशान है ही विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की रस्साकशी भी कम नहीं है। पोलोग्राउंड मुख्यालय से लेकर इंदौर जैसे महानगर के झोन स्तर पर भी आपसी रस्साकशी पुरजोर चलती है, 40 दिनों से ट्रांसफर होकर एक पद पर दो अधिकारी बैठे हैं। इससे विभागीय हलकों में किरकिरी हो रही है।
बिजली विभाग में कई ऐसे पद हैं जो खाली है या एक व्यक्ति के पास दो तीन या चार-चार चार्ज होते हैं। वहीं पाटनीपुरा में एसटी मेंटेनेंस पद पर उज्जैन के प्रदीप दांगी का ट्रांसफर हुए करीब 40 दिन हो गए हैं, जून के दूसरे सप्ताह में दांगी ने इंदौर में जॉइनिंग भी दे दी थी, लेकिन विभाग आज दिनांक तक यहां पहले से पदस्थ सत्यप्रकाश जायसवाल को रिलीव नहीं कर पाया है। 40 दिनों से दोनों डीई एक ही पद पर बने हुए हैं,अब इसे संयोग कहें या शासकीय विभाग की प्रक्रिया की खामी।
हर कोई आना चाहता है इंदौर
इंदौर एक ऐसी जगह है जहां एक बार अधिकारी आ जाए तो फिर इसके आसपास ही रहता है और बिजली विभाग में तो वर्षों से एक पोस्ट के चक्कर लगाने का रिवाज हो चला है।
क्या कहते हैं जवाबदार
पाटनीपुरा में एचडी मेंटेनेंस पद पर नए डीई की पोस्टिंग हो चुकी है, पुराने डीई की पदस्थापना चल रही है चार-पांच दिन में आदेश जारी हो जाएगा।
संतोष टैगोर, सीजेएम बिजली कम्पनी इंदौर

Share:

  • मासूमों को मिला नया घर, नए माता-पिता, दो और बच्चे भी जुड़ेंगे परिवार से

    Sat Jul 18 , 2020
    बच्चा गोद देने पर भी लगा कोरोना का ग्रहण 110 दिन बाद शुरू हो सकी प्रक्रिया इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसौदिया।  बच्चे हमेशा से ही घरों में किलकारी की तरह होते हैं। उनके बिना आंगन सूना ही होता है। इंदौर में शासकीय व निजी आश्रमों से 110 दिन बाद दत्तक ग्रहण प्रक्रिया शुरू हो पाई, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved