img-fluid

तीन माह में साइबर अपराध की दो हजार शिकायतें, 40 प्रतिशत ऑनलाइन ठगी की

April 04, 2022

तीन दर्जन से अधिक लोगों के 50 लाख रुपए क्राइम ब्रांच ने वापस करवाएं

इंदौर। लॉकडाउन (lockdown) के बाद बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन (Online) खरीदी से लेकर सभी तरीके की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग साइबर अपराध का भी शिकार हो रहे हैं। इस साल के प्रथम तीन माह में क्राइम ब्रांच (crime branch) के पास साइबर अपराध की दो हजार से अधिक शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें 40 प्रतिशत ऑनलाइन ठगी (online fraud) की हैं। इनमें ठगों ने लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया।


 यूं तो कुछ साल से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद इनकी संख्या बढ़ी है। रोजाना पांच से छह शिकायतें क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रही हैं। एडीसीपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार प्रथम तीन माह में क्राइम ब्रांच के पास साइबर अपराध की दो हजार से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। इनमें से 40 प्रतिशत शिकायतें साइबर ठगी की हैं। 60 प्रतिशत शिकायतों में अश्लील फोटो, ऑनलाइन लोन के नाम पर धमकी, ब्लैकमेलिंग और धमकी की हैं। बाकी शिकायतें ठगी की हैं। कस्टमर केयर पर फर्जी नंबर देकर, बैंक अधिकारी बनकर, विदेश से गिफ्ट मिलने को लेकर, इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर, वहीं अब तो कुत्ते और ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर भी बड़ी संख्या में लोगों से ठगी हो रही है। क्राइम ब्रांच ने लोगों को पैसा वापस दिलवाने के लिए अलग से फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल बनाई है। यह ऑनलाइन भी शिकायतें ले रही हैं। पाराशर के अनुसार प्रथम तीन माह में पुलिस ने ठगी के शिकार हुए 10 प्रतिशत लोगों के लगभग 50 लाख रुपए वापस करवाए हैं। अब लोगों को शिकायत करने ऑफिस में आने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। क्राइम ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर घर बैठे शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इससे ठगी का शिकार व्यक्ति जल्द पुलिस के संपर्क में आता है और उसको पैसा वापस मिलने की संभावना अधिक हो जाती है।

 

Share:

  • कुत्ते जेनी ने अपने मालिक के लिए पेश की वफादारी, 8 महीने तक भूखा-प्यासा करता रहा घर की रखवाली

    Mon Apr 4 , 2022
    बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में एक कुत्ते ने वफादारी की मिसाल पेश की है. 8 महीने तक भूखा-प्यासा एक जर्मन शेफर्ड (German Shepherd dog) नस्ल का कुत्ता जेनी अपने मालिक के घर की रखवाली करता रहा. इधर बीच उसका संयम जवाब देने लगा तो वह अक्सर रात को रोने लगता. कई दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved