मुंबई। ऑरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि (Orhan Avatramani) हमेशा अपने लुक्स से लोगों को हैरान करते हैं। यूं तो हर बार लोग उनके लुक की तारीफ करते हैं, लेकिन इस बार वे ऑरी को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, गुरुवार की रात ऑरी (Ory ) बांद्रा के एक कैफे के बाहर स्पॉट हुए। वह वहां अपने एक दोस्त की हैलोवीन पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे। उन्होंने इस हैलोवीन पार्टी के लिए बछड़े (गाय के बच्चे) का कॉस्ट्यूम पहना हुआ था। ऐसे में लोग भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।
View this post on Instagram
क्या बोल रहे हैं लोग?
ऑरी का कॉस्ट्यूम देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऑरी जावेद, उर्फी जावेद का भाई।’ दूसरे ने लिखा, ‘लोग अटेंशन के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘पहले बच्चे फैंसी ड्रेस में जाते थे। अब बड़े लोग फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन कर रहे हैं और इसमें ऑरी, उर्फी को टक्कर दे रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved