img-fluid

इंदौर में किन्नर के साथ पत्रकार बनकर दो युवकों ने किया दुष्कर्म

October 15, 2025

  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

इंदौर। इंदौर (Indore) के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र (Padhrinath police station area) में एक किन्नर के साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला (fraud and rape case) सामने आया है। पीड़ित किन्नर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो युवक पत्रकार बनकर उसके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों में से एक युवक ने उसे धमकाते हुए जबरन एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया।

पढ़रीनाथ पुलिस के अनुसार,शिकायत में पीड़ित किन्नर ने बताया कि कुछ दिनों पहले शहर के दो किन्नर गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद को आधार बनाते हुए आरोपी पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय कुमायु उसके पास पहुंचे। दोनों ने खुद को पत्रकार बताकर कहा कि वे उसका नाम मीडिया में खराब कर सकते हैं और उससे इस विवाद को लेकर रुपये की डिमांड करने लगे। जब किन्नर ने पैसे देने से इनकार किया तो पंकज नामक युवक उसे धमकाते हुए पास की एक बिल्डिंग में ले गया और उसके साथ जबरन गलत काम किया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


पीड़ित के मुताबिक, आरोपी पंकज ने यह भी धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उस पर ही झूठा केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा देगा। इसके बाद डरी-सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पूरे मामले की शिकायत पढ़रीनाथ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों पंकज और अक्षय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस के द्वारा बताया गया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच में जुट गई है ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।

Share:

  • बिहार चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, भाजपा ने युवा और चर्चित चेहरों पर खेला दांव, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट

    Wed Oct 15 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 (Assembly Elections 2025) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस सूची में सबसे प्रमुख नाम प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved