img-fluid

U19 World Cup Points Table: अफगानिस्तान सुपर-6 में जगह बनाने की दहलीज पर; भारत अगले राउंड में

January 19, 2026

नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए इस बार वेस्टइंडीज (West Indies) को धूल चटाई। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराया था। वहीं अब अपने दूसरे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज को 138 रनों से पटखनी दी है। अफगानिस्तान सुपर-6 में जगह बनाने की दहलीज पर है, ऐसे में उनके ग्रुप से वेस्टइंडीज या साउथ अफ्रीका किसी एक का पत्ता कट सकता है। वहीं रविवार, 18 जनवरी को हुए अन्य दो मुकाबलों में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को हराया। यह इंग्लिश टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। वहीं न्यूजीलैंड और यूएसए के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा।



  • बता दें, न्यूजीलैंड और यूएसए भारत के ग्रुप का पार्ट है। भारत अभी तक सुपर-6 में जगह बनाने वाली एकमात्र टीम है। वहीं पाकिस्तान का अभी तक पॉइंट्स टेबल में खाता भी नहीं खुला है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आज उनका दूसरा मैच स्कॉटलैंड से है। उम्मीद है कि आज पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने में कामयाब रहेगी।

    बात अफगानिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज मैच की करें तो, पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने उस्मान सादात (88) और महबूब खान (86) के अर्धशतकों की मदद से पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 262 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 124 रनों पर ही सिमट गई। विकेट कीपर ज्वेल एंड्रयू ने अर्धशतक जड़ 57 रनों की पारी खेली, वहीं वहीं 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए।

    टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
    श्रीलंका 1 1 0 0 2 +4.060
    ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 2 +1.275
    आयरलैंड 1 0 1 0 0 -1.275
    जापान 1 0 1 0 0 -4.060

    टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
    भारत 2 2 0 0 4 +2.025
    न्यूजीलैंड 1 0 0 1 1 0
    यूएसए 2 0 1 1 1 -3.144
    बांग्लादेश 1 0 1 0 0 -0.621
    टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
    इंग्लैंड 2 2 0 0 4 +1.562
    स्कॉटलैंड 1 0 0 1 1 0
    जिम्बाब्वे 2 0 1 1 1 -3.304
    पाकिस्तान 1 0 1 0 0 -0.740

    टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
    अफगानिस्तान 2 2 0 0 4 +1.660
    वेस्टइंडीज 2 1 1 0 2 -0.347
    साउथ अफ्रीका 1 0 1 0 0 -0.560
    तंजानिया 1 0 1 0 0 -3.465

    अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज यानी 19 नवंबर को तीन मैच है। पाकिस्तान स्कॉटलैंड से तो श्रीलंका आयरलैंड से और साउथ अफ्रीका तंजानिया से भिड़ेगा। भारत का ग्रुप स्टेज का अगला और आखिरी मैच न्यूजीलैंड से 24 जनवरी को है।

    Share:

  • ग्रीनलैंड विवाद और ट्रंप की टैरिफ धमकी से बाजारों में हलचल ... भारतीय शेयर मार्केट भी प्रभावित !

    Mon Jan 19 , 2026
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने ग्रीनलैंड (Greenland) को लेकर एक बार फिर वैश्विक राजनीति और बाजारों में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि यदि ग्रीनलैंड मुद्दे पर सहयोग नहीं मिला तो अमेरिका नाटो के कुछ यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ (Heavy tariffs on European countries) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved