
मुंबई । पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) को लेकर शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ BJP पर करारा हमला बोला है। पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार (Central government) ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है। इसी को लेकर तंज कसते हुए शिवसेना यूबीटी ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल के दौरान ही देश में बांग्लादेशियों और पाकिस्तानियों की संख्या बढ़ी है।
उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कहा कि अब जाकर केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को बाहर करने का काम शुरू किया है। पार्टी ने कहा, केंद्र सरकार राजनीति-राजनीति खेलने में व्यस्त है। आतंकी हमले के बाद उसकी नींद खुली है। सामना में कहा गया, बीजेपी के ही शासन वाले राज्यों में हजारों पाकिस्तानी पाए गए हैं। इसका मतलब साफ है कि बीजेपी की सरकार गहरी नींद में सो रही थी।
सामना में कहा गया कि महाराष्ट्र में 5000 पाकिस्तानी नागरिक, राजस्थान में 30000, दिल्ली में 5000 और छत्तीसगढ़ में 2000 हैं। इसके अलावा महाराष्ट् में रहने वाले पाकिस्तानियों में कम से कम 2458 तो सिर्फ नागपुर में पाए गए हैं जो कि मुख्यमंत्री का गृह नगर है। इसके अलावा यहां आरएसएस का हेडक्वार्टर भी है। अगर पुलिस को नागपुर के 30 पाकिस्तानियों के बारे में जानकारी नहीं है तो महाराष्ट्र ही नहीं पूरा देश ही खतरे में है।
सामना में केंद्र सरकार से सवाल किया गया कि आखिर किसी दुश्मन देश के नागरिक कैसे पूरे देश के कोने-कोने में रह सकते हैं। सरकार को केवल आतंकी हमले के वक्त ही इन लोगों की याद क्यों आती है? क्या सरकार के पास इसका कोई भी जवाब है?
सामना में आरोप लगाया गया कि फल और सब्जी विक्रेता, कपड़ा विक्रेता और छात्रों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे पाकिस्तानी हैं। बीजेपी शासित राज्यों में मुस्लिमों को परेशान करने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पाकिस्तानी घुसपैठियों का मुद्दा अलग ही पड़ा है। सामना में कहा गया कि समय सीमा खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी घुसपैठिए देश में मौजूद हैं। यह भी नहीं बताया जा रहा कि देश में कितने पाकिस्तानी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved