
मुंबई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महाविकास अघाड़ी द्वारा आज आयोजित होने वाली रैली (Rally) को अनुमति देने से मना कर दिया है। यह रैली मतदाता सूची (Voter List) में संभावित गड़बड़ियों के खिलाफ थी। जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राज ठाकरे शामिल होने वाले थे।
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह स्पष्ट किया है कि रैली के लिए अनुमति नहीं दी गई है। यदि यह मार्च बिना अनुमति के आयोजित किया जाता है तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
वहीं, मतदाता सूची पर विपक्ष के रवैये के खिलाफ अब बीजेपी ने भी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। शनिवार दोपहर 1 बजे गिरगांव चौपाटी इलाके में बीजेपी का सायलेंट मार्च होगा। महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण के नेतृत्व में होने वाले इस सायलेंट मार्च में बीजेपी के कई विधायक भी शामिल होंगे।
बीजेपी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जब विपक्ष को महाराष्ट्र में जीत मिली तब मतदाता सूची सही थी और विधानसभा में हार के बाद मतदाता सूची में खामियां आ गई। विपक्ष के इसी दोगलेपन को उजागर आज की रैली के जरिए किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved