• img-fluid

    Ujjain: सिर पर पल्लू, हाथ में पिस्टल…, पति-जेठ की हत्या कर थाने पहुंची महिला की कहानी

  • January 04, 2024

    उज्जैन (Ujjain)। नए साल की पहली सुबह (first morning new year) उज्जैन (Ujjain Double Murder Case) के लोगों की निगाह एक अजीब से मंजर पर पड़ी. लोगों ने देखा कि एक महिला अपने हाथ में खुलेआम एक पिस्टल (Woman openly holding a pistol) लेकर सड़क से चली जा रही है. किसी के पास अगर गन हो भी तो भी कम से कम इस तरह खुलेआम उसका प्रदर्शन नहीं करता. लेकिन इससे पहले कि लोग इस मंज़र का सबब समझ पाते, उज्जैन के ही इंगोरिया थाने से आई ए क खबर से पूरा शहर दहल गया. उस महिला ने उसी पिस्टल से अपने पति और जेठ (husband and brother-in-law) की सुबह-सुबह गोली मार कर हत्या (Shot dead) कर दी थी और हाथ में पिस्टल लेकर वो थाने सरेंडर करने पहुंची थी. सवाल ये है कि आखिर क्यों? तो इसके पीछे एक रहस्यमयी कहानी थी।


    सिर पर पल्लू, हाथ में पिस्टल
    मध्य प्रदेश के अहम शहरों में से एक है उज्जैन. सोमवार को जब उज्जैन के इंगोरिया इलाके में सुबह-सुबह जब लोगों को नज़र सड़क से गुजरती एक महिला पर पड़ी, तो लोग हक्के-बक्के रह गए. वजह ये कि महिला ने अपने हाथों में एक पिस्टल ले रखी थी और वो बिना घबराए, बेझिझक तेज़ कदमों से अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ी जा रही थी. कुछ लोगों ने इस हैरान करने वाली तस्वीर को चुपके से अपने मोबाइल फोन में कैद भी कर लिया. लेकिन इसके बाद इन तस्वीरों के पीछे की जो कहानी निकल कर सामने आई, उसने सिर्फ उज्जैन ही क्यों, पूरे मध्य प्रदेश को हिला कर दिया।

    पति और जेठ को मारकर थाने पहुंची थी महिला
    ये ना तो किसी को डराने धमकाने का कोई मामला था और ना ही वो महिला कोई पेशेवर अपराधी थी. बल्कि वो तो सुबह-सुबह उसी पिस्टल से अपने पति और जेठ को निशाना बना कर सरेंडर करने खुद अपने पैरों पर चल कर इलाके के इंगोरिया पुलिस स्टेशन जा रही थी. जी हां, दो-दो लोगों की हत्या करने के बाद सरेंडर करने खुद थाने पहुंची थी।

    आम तौर पर जुर्म की वारदातों को अंजाम देने के बाद गुनहगार पुलिस से भागने या छुपने की कोशिश करते हैं. मौका-ए-वारदात से फरार हो जाते हैं, लेकिन उज्जैन की इस महिला ने जो कुछ किया, उस पर यकीन करना भी मुश्किल है. महिला ने खुद अपने हाथों से ना सिर्फ अपने पति और जेठ की जान ली, बल्कि कायदे कानून और अपने अंजाम से बेखौफ खुद ही सरेंडर करने पुलिस थाने भी पहुंच गई।

    पति को कनपटी से गन सटाकर मारी गोली
    इंगोरिया का वो इलाका उज्जैन के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर यानी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है. और जिस जगह पर ये वारदात हुई वो इंगोरिया थाने से महज़ 200 मीटर दूर. सोमवार की सुबह घर की छोटी बहू सविता अचानक रौद्र रूप में आ गई, पेशे से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता ने पहले घर में मौजूद अपने पति राधेश्याम कुमरिया की कनपटी पर बिल्कुल प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी. गोली लगते ही राधेश्याम फर्श पर ढेर हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    पति के बाद जेठ को मारी दो गोली
    जब गोली की आवाज़ सुनकर घर के दूसरे लोग हरकत में आए, तो इस वारदात ने और भी ख़ौफ़नाक मोड़ अख्तियार कर लिया. असल में सविता और उसके जेठ का परिवार एक ही इलाके में आमने-सामने रहते हैं. दोनों के घर नजदीक ही बने हैं. ऐसे में गोली लगने की आवाज सुनते ही जब राधेश्याम के बड़े भाई यानी सविता का जेठ मौका-ए-वारदात पर आया और उसने अपने छोटे भाई को संभालने की कोशिश की, सविता ने अपने जेठ पर भी फायरिंग शुरू कर दी. सविता ने जेठ धीरज पर एक के बाद एक दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उसके सिर पर जबकि दूसरी उसके कंधे पर लगी. गोली लगते ही धीरज भी ज़मीन पर गिरकर निढाल हो गया।

    भाभी और भतीजे पर भी किए फायर
    अब धीरज की पत्नी और बेटा अपने पति और पिता के बचाव में आए, लेकिन सविता ने उन्हें भी टार्गेट पर ले लिया. सविता ने जेठ की पत्नी और बेटे पर भी गोली चलाई, लेकिन वो बाल-बाल बच गए. अब आनन-फानन में परिवार वालों और पड़ोसियों की मदद से दोनों भाइयों को उठा कर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जहां सविता के पति राधे श्याम को ब्रॉट डेड यानी मुर्दा करार दिया, वहीं जेठ धीरज कुछ देर तक मौत से जूझने के बाद जिंदगी की जंग हार गया।

    थाने जाकर पुलिस को सौंप दी पिस्टल
    लेकिन इसके बाद सामने आई, वो तस्वीर जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया. सुबह-सुबह अपने ही घर में कत्ल-ए-आम मचाने वाली सविता ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद कत्ल में इस्तेमाल किए गए आला-ए-कत्ल यानी पिस्टल को अपने हाथ में लेकर इंगोरिया थाने का रास्ता लिया. खास बात ये रही कि पूरे रास्ते में उसने कभी भी अपने हाथ में पकड़ी हुई पिस्टल छिपाने की कोशिश नहीं की और ना ही वो एक पल के लिए भी घबराई. बल्कि वो बिल्कुल सधे कदमों से खुलेआम पिस्टल थाम कर थाने की ओर बढ़ती रही. और आखिरकार थाने में पहुंच कर उसने कत्ल में इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी पुलिस के हवाले कर दिया और इत्मीनान से पूरी कहानी भी पुलिस को सुनाई।

    आरोपी महिला ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी
    हथियार के साथ थाने पहुंची सविता की थाने की दहलीज पर ही एक पुलिस अफसर से कहासुनी भी हो गई. लेकिन इसके बाद सविता ने थाने के अंदर जाकर जो बात कही, उसने पुलिसवालों को हैरत में डाल दिया. फिर उसने एक-एक कर पुलिस को इस खूनी वारदात का सिक्वेंस सुनाना शुरू किया, तो पुलिस वालों की हैरानी बढ़ती गई. पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन जब महिला ने जोर देकर अपने घर से लाशें उठवा लेने की बात कही और हथियार वहीं ड्यूटी ऑफिसर के टेबल पर रख दिया, तो पुलिसवालों को यकीन करना ही पड़ा।

    घर में पति की लाश, अस्पताल में जेठ
    अब पुलिस ने आनन-फानन में महिला पुलिसकर्मियों की टीम की मदद से सविता को हिरासत में लिया और थाने की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचने को कहा. पुलिस को डर बिल्कुल सही निकला. सविता के घर में कोहराम मचा हुआ था. अंदर कमरे में सविता के पति राधेश्याम की लाश पड़ी थी, जबकि जेठ धीरज को उनका बेटा बाकी लोगों की मदद से उठा कर अस्पताल ले जा चुका था. अब पुलिस की एक टीम अस्पताल भी पहुंची, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।

    डबल मर्डर की बिहाइंड मिस्ट्री
    अब सवाल ये है कि आखिर एक महिला ने खुद ही अपने हाथों से अपना सुहाग उजाड़ लेने जैसी इतनी भयानक वारदात को कैसे अंजाम दिया? अगर उसे अपने पति से कोई शिकायत थी, तो उसने अपने जेठ धीरज को भी क्यों गोली मार दी? आखिर सुबह सुबह हुए इस मर्डर की बिहाइंड मिस्ट्री यानी पीछे की कहानी क्या है? तो सूत्रों की मानें तो सविता के परिवार में पांच करोड़ रुपये की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।

    करोड़ों की जमीन का मामला
    परिवार के मुखिया यानी दो भाइयों के पिता नागूलाल कुमारिया एक अमीर किसान हैं. उनके पास 20 बीघा ज़मीन थी, जिसकी क़ीमत करोड़ों में आंकी गई है इन 20 बीघा जमीन में से पिता ने 2 बीघा जमीन अपने बड़े बेटे धीरज को दी थी जबकि 2 बीघा जमीन सविता के पति राधेश्याम को दी थी लेकिन बाकी बची 16 बीघा जमीन का फैसला नहीं हुआ और इसी को लेकर विवाद था।

    शराबी पति और जेठ से परेशान थी सविता
    असल में सविता के पति राधेश्याम को शराब की लत थी और इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. राधेश्याम को उसका बड़ा भाई धीरज अक्सर शराब पिलाता था. ऐसे में सविता को लगता था कि एक रोज़ धीरज राधेश्याम को शराब पिलाकर उसके हिस्से की जमीन भी हड़प लेगा. खास बात ये थी कि सविता अक्सर जमीन के बाकी बचे हिस्से को लेकर का अपने पति राधेश्याम को घरवालों से बात करने को कहती थी।

    लेकिन राधेश्याम शराब के नशे में चूर रहता था और इन पचड़ों में नहीं पड़ता था. जिसके चलते उसके मन में अपने पति राधेश्याम के प्रति नफरत पैदा हो गई थी. चूंकि वो इस मामले में अपने जेठ धीरज को भी दोषी मानती थी, तो उसे धीरज के खिलाफ भी बहुत गुस्सा था. उसे लगता था कि सारे विवाद की जड़ में जेठ धीरज की शातिर दिमागी और उसके पति राधेश्याम की शराब की लत है. ऐसे में वो दोनों ने नाराज रहती थी और सोमवार को उसने अपनी इसी नाराजगी गोलियों की सूरत में बाहर निकाल दी।

    बेटियों पर बुरी नजर रखता था शराबी पिता
    सविता और राधेश्याम की दो बेटियां हैं. जिनकी शादी को लेकर भी सविता फिक्रमंद रहती थी, लेकिन शराब के लती राधेश्याम को इन बातों की भी ज्यादा फिक्र नहीं थी. जिसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा था. और तो और पुलिस सूत्रों को पता चला है कि सविता का पति राधेश्याम खुद ही अपनी बेटियों पर बुरी निगाह रखता था।

    इसी कशमकश के चलते सविता ने अपनी दोनों बेटियों को अपने दादा के घर ही रहने के लिए छोड़ दिया था. आंगनबाड़ी में काम करने वाली सविता के साथ सोमवार की सुबह भी राधेश्याम का विवाद हुआ. लेकिन राधेश्याम ने आदत के मुताबिक सविता को डपट कर भगा दिया और बस इसी के बाद सविता ने ऐसा रौद्र रूप धरा, जिसने एकाएक घर में दो लाशें बिछा दीं।

    ओपन एंड शट केस
    जाहिर है अब तक के हालात को देख कर इतना तो साफ था कि मामला एक ओपन एंड शट केस है, जिसमें कातिल ने खुद थाने पहुंच कर अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. और तो और उसने इस वारदात को अंजाम देने की वजह भी बता दी है. लेकिन अब सवाल ये है कि एक साधारण से परिवार के पास इतनी सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल कहां से आई, जिससे सविता ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया?

    जेठ धीरज खरीदकर लाया था अवैध पिस्टल
    पुलिस सूत्रों की मानें तो सविता के घर में मौजूद ये अस्लहा नाजायज़ था, जिसे उसका जेठ धीरज ही लेकर आया था. पुलिस की मानें तो असल में धीरज नाजायज अस्लहों का कोराबार करता था. और ये अस्लहा भी उसी इसी कड़ी में कहीं से हासिल किया गया था. लेकिन उसी के लाये गए हथियार से एक रोज़ उसके घर में खून खराबा हो जाएगा और खुद उसी की जान चली जाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा था. फिलहाल, पुलिस कत्ल के इस मामले की तफ्तीश के साथ-साथ नाजायज अस्लहे वाले पहलू की भी जांच कर रही है।

    Share:

    पुलिस वर्दी में Rohit Shetty संग रणबीर कपूर को देखकर फैन्स हुए इम्प्रेस

    Thu Jan 4 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इस वक्त चर्चा में हैं जिसमें वो रोहित शेट्टी के साथ पुलिस वाली वर्दी में दिख रहे हैं। लोगों की नजरें रणबीर की वर्दी पर लगे बैज में जो लिखा है उसपर भी गई। अब लोग रणबीर के इस लुक से इतने इम्प्रेस हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved