
उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक युवक (young man) ने अपनी पत्नी (Wife) और उसके प्रेमी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने वीडियो शूट (Video Shoot) कर अपनी बहन (Sister) को भेजा। वीडियो में उसने कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी, उसका बॉय फ्रेंड और सास जिम्मेदार हैं। इन तीनों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पति ने अपनी पत्नी के अफेयर से दुखी और परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले पति ने एक वीडियो बनाया और अपनी पत्नी, उसके प्रेमी और सास को जिम्मेदार बताए हुए अपनी बहन को भेजा। वीडियो देखने के बाद बहन ने अपने दूसरे भाई को बताया। मंगलवार को जब भाई घर पहुंचा तो पता चला कि उसने सच में सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची ओर लाश का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
उज्जैन शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र की मंगल कॉलोनी में रहने वाला 38 साल का तनवीर ट्रक चलाता था। आत्महत्या के पहले तनवीर ने वीडियो बनाया और अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेजा। वीडियो में उसने पत्नी तंजिला, सास शकीला और पत्नी के दोस्त सोनू को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। वीडियो देखने के बाद रिजवाना ने अपने दूसरे भाई कादिर को फोन लगाया और पूरी बात बताई। कादिर इंदौर में ही रहता है। उसने भाई तनवीर को कई फोन लगाए, पर उसने नहीं उठाए। जब वह घर पहुंचा तो तनवीर फंदे पर झूल रहा था।
जानकारी के अनुसार, तनवीर और तंजिला की 14 साल पहले शादी हुई थी। उनके तीन लड़की और एक लड़का है। करीब सात साल पहले पत्नी के अफेयर की बात सामने आने के बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद से पत्नी सोनू उर्फ शफीक कुरेसी के साथ रहने लगी। बच्चे नानी शकीला के साथ रहते थे।
वीडियो में तनवीर ने कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी, सास और पत्नी का बॉय फ्रेंड सोनू शफीक कुरैशी जिम्मेदार हैं। इन्होंने मुझे झूठे रेप केस में फंसाया, मेरे बच्चे बहुत प्यार करते थे, उन्हें भी दूर कर दिया, मेरे पास मरने के अलावा कुछ नहीं है। मेरी जिंदगी उथल-पुथल कर दी। इन तीनों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
चिमनगंज मंडी के थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि मृतक द्वारा वीडियो बनाने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौप दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved