
मॉस्को। यूक्रेन की सीमा(Ukraine border) पर रूस के सैनिकों की तैनाती (Russian troops deployment) को लेकर अमेरिका(america) और रूस(Russia) के बीच बढ़ते तनाव के बाद मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) टेलीफोन पर बातचीत करेंगे.
क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शनिवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि बातचीत शाम में होगी. आपको बता दें कि रूस इस बात पर अडिग है कि अमेरिका गारंटी दे कि यूक्रेन को नाटो सैन्य गठबंधन (NATO Military Alliance) में शामिल नहीं किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved