img-fluid

अब ओरछा में शराब की दुकान पर उमा भारती ने फेंका गोबर, कहा- रामराजा की नगरी में ये बर्दाश्त नहीं

June 15, 2022

टीकमगढ़ । उमा भारती (Uma Bharti) का शराब की दुकानों (liquor stores) को लेकर विरोध जारी है. अब उन्होंने राम राजा की नगरी ओरछा (orchha) में शराब की दुकान पर गोबर फेंक दिया. उन्होंने कहा राम की नगरी में शराब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शराब की ये दुकान ओरछा में प्रवेश करते ही मुख्य सड़क मार्ग पर खुली है. जिसका लंबे समय से स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इससे पहले उमा भारती भोपाल में शराब की दुकान पर पत्थर फेंक कर विवाद में आ चुकी थीं.

राम राजा की नगरी ओरछा में उमा भारती ने शराब की दुकान में गोबर फेंक कर विरोध जताया. भोपाल में पहले उन्होंने शराब की दुकान पर पत्थर फेंका था. ओरछा में भी इसी तरह उमा भारती विरोध कर रही हैं. उनका कहना है ओरछा राम की नगरी है. यह भगवान का दरवाजा है. यहा दुकान बंद करवा कर रहूंगी.


हाथ में गोबर
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की मांग लगातार कर रही हैं. वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इसकी मांग कर चुकी हैं. उनकी मांग को पक्ष-विपक्ष के कुछ विधायकों का तो साथ मिला लेकिन सरकार का नहीं. मंगलवार को उमा ओरछा में थीं. वो शराब की एक दुकान पर पहुंचीं. यहां उनके हाथ में पत्थर नहीं बल्कि गोबर था. दुकान पर उन्होंने गोबर फेंका और कहा मैं रामराजा सरकार से क्षमा याचना करती हूं कि शराबबंदी का मैंने पूरे जोर से विरोध नहीं किया. आज मैंने विरोध किया है. उमा भारती ने साफ कहा मुझे विश्वास है कि जो कहा वह हो जाएगा. लेकिन वह हुआ नहीं.

पावन नगरी में शराब बर्दाश्त नहीं
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा ओरछा और अयोध्या यह दोनों पावन नगरी हैं. यहां यह नहीं होना चाहिए. मैं इसका पूरा विरोध करती हूं. और शराब की दुकानें बंद करा कर रहूंगी. यहां नियम विरुद्ध तरीके से भी शराब की दुकान खोली गई है. उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया कि शराब की दुकान नियम विरुद्ध तरीके से खुली है. अब लोगों की प्रतिक्रिया जो होगी वह नियम विरुद्ध होगी.

भोपाल में फेंके थे पत्थर
इससे पहले उमा भारती ने मार्च में भोपाल के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में शराब की एक दुकान पर पत्थर फेंके थे. उन्हें देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए थे लेकिन ठेकेदार चुपचाप खड़ा उनका हंगामा देखता रहा. उसने पुलिस में भी शिकायत नहीं की थी. उमा भारती ने इस तोड़फोड़ पर कहा था कि आजाद नगर गरीबों की बस्ती है. यहां स्कूल भी हैं, मंदिर भी हैं. यहां से महिलाओं का गुजरना मुश्किल है.

शिवराज ने कहा था
उमा के शराबबंदी अभियान पर उनका नाम लिए बिना सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाद में उज्जैन में कहा था ‘शराब बंद कराने से बंद हो जाती, तो हम एक दिन नहीं लगाते. नशा विनाश की जड़ है. भांग को छोड़कर, क्योंकि वह शिव जी की बूटी है. शिव जी की बूटी को छोड़कर हर तरह के नशे को तबाह करना है. नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे, तो शराब की दुकानें अपने आप बंद हो जाएंगी. चिंता ना करें. मेरे ऐसा कहने से कई की चिंताएं बढ़ गई होंगी.

Share:

  • गेहूं की मांग के बीच UAE का फैसला, भारतीय गेहूं के निर्यात पर चार महीने की रोक

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली। भारत द्वारा पिछले महीने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद दुनिया के कई गेहूं आयातक देशों में हड़कंप मच गया था। हाल ही में भारत को इंडोनेशिया, बांग्लादेश, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और यमन से गेहूं के निर्यात के लिए अनुरोध भी प्राप्त हुए हैं। इन सबके बीच संयुक्त अरब अमीरात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved