
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद United Nations Security Council (UNSC) के लिए तैयार एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया है कि पाकिस्तान आतंकी समूह (Pakistan terrorist group) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) ने अब भी तालिबान(Taliban) से रिश्ते बनाए हुए हैं। यही नहीं, इस आतंकी गुट ( terrorist group) के 6,000 आतंकवादी सीमा पार कर अफगान क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं और वहां तोड़फोड़ की गतिविधियों में लिप्त हैं।
अफगानिस्तान के पूर्व खुफिया प्रमुख रहमतुल्ला नबील ने कहा है कि करीब 1,000 पाक आतंकी हर दिन स्पिन बोल्डक सीमावर्ती जिले से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं। इस इलाके पर पिछले सप्ताह तालिबान ने कब्जा कर लिया था। नबील ने चेताया कि देश की सुरक्षा चरमरा गई है और यदि अफगानिस्तान ने अफगान-पाक प्रवेश के प्रमुख बंदरगाह स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग को दोबारा अपने अधिकार में नहीं किया तो हालात और खराब हो जाएंगे। अफगानिस्तान टाइम्स ने नबील के हवाले से कहा, यदि हालात तुरंत न सुधरे तो तालिबान की वर्दी में और अधिक पाकिस्तानी लड़ाके अफगानिस्तान में आ जाएंगे।
अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी पाक पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसकी सेना सीमा पार चल रहे आतंकी हमलों की वास्तुकार और रणनीतिकार है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान हर बार अफगानिस्तान में उसका हाथ होने से इनकार करता रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रोपेगेंडा स्टंट पाकिस्तानी हकीकत को नहीं बदल सकता। सच्चाई यह है कि पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह है।
नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात करके उन्हें आश्वस्त किया है कि नाटो उनके देश का समर्थन करना जारी रखेगा। बता दें कि तालिबान के लगातार देश के शहरों पर कब्जे करने से काबुल में अमेरिकी समर्थित सरकार पर जबरदस्त दबाव है। जेंस ने कहा, आज राष्ट्रपति गनी के साथ बात करके अच्छा लगा। उन्होंने गनी को नाटो की तरफ से फंडिंग व हर तरह से अफगानिस्तान का समर्थन करते रहना जारी रखने का आश्वासन दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved