img-fluid

Under-19 Inter State Championship: 50 ओवर में 564 रन, 477 से जीता मैच; U19 क्रिकेट में इस टीम ने मचाई तबाही

October 07, 2025

नई दिल्‍ली । इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)में 50 ओवर के खेल में अभी तक 500 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ है, मगर हाल ही में मलेशिया(Malaysia ) अंडर-19 इंटर स्टेट चैंपियनशिप(Under-19 Inter State Championship) में ऐसा हुआ। सैलंगोर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 564 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया।


इस दौरान उनके बल्लेबाज मोहम्मद अकरम एबीडी मालेक ने दोहरा शतक भी जड़ा। हैरान की बात यह रही सैलंगोर की टीम ने यह मैच 447 रनों के बड़े अंतर से जीता। इतना स्कोर तो कई टीमें कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं बना पाती। मोहम्मद अकरम को उनकी हैरतअंगेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

पुत्राजाया के खिलाफ हुए इस मुकाबले में सैलंगोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। मोहम्मद अकरम एबीडी मालेक ने 97 गेंदों पर 11 चौकों और 23 गगनचुंबी छक्कों के साथ 217 रन बनाए। इस दौरान अब्दुल हैजद और नागिनेश्वरन स्थनाकुमरण ने अर्धशतक जड़ उनका साथ दिया। सैलंगोर की टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 564 के विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

इतने बड़े स्कोर को देखते हुए पुत्राजाया की टीम के वैसे ही पसीने छूट गए होंगे। उनकी टीम पर पड़ा यह प्रेशर स्कोरबोर्ड पर साफ देखने को मिला जब वह 87 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पुत्राजाया की टीम इतनी पिटाई खाने के बाद 21.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। सैलंगोर ने इस तरह यह मैच 477 रनों की विशाल अंतर से अपने नाम किया।

Share:

  • Bihar Elections: प्रशांत किशोर बोले- मैं भी चुनाव लड़ूंगा, अपने प्रत्याशियों के ऐलान पर भी कहीं ये बात

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार चुनाव(Bihar elections) को लेकर तारीखों का ऐलान(Announcement of dates) हो चुका है और सभी राजनीतिक दल(Political parties) चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। इस बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि वो भी चुनावी दंगल में शामिल होंगे। प्रशांत किशोर ने यह भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved