img-fluid

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आधा दर्जन स्थानों पर ड्रेनेज लाइनों के काम शुरू

October 03, 2023

  • मराठी मोहल्ला, कागदीपुरा, सुभाष मार्ग सहित कई स्थानों पर बिछा रहे हैं नई ड्रेनेज

इन्दौर। शहर के कई पुराने इलाकों में अब नई ड्रेनेज लाइन बनाने के काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा तेजी किए जा रहे हैं। कबूतर खाना, रेशम गली में लाइनों का काम अंतिम दौर में है, वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने मराठी मोहल्ला, कागदीपुरा, प्रणामी गली, सुभाष मार्ग सहित कई स्थानों पर नई ड्रेनेज लाइन बिछाने के काम शुरू किए हैं। इन क्षेत्रों में सडक़ खोदे जाने के कारण लोग परेशान हंै।


मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में वर्षों पुरानी ड्रेनेज लाइनों के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा काम शुरू किये गये थे और छोटी लाइनों को बड़ी लाइनों से मिलाने का काम चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक कई क्षेत्र ऐसे थे, जहां ड्रेनेज लाइनों की दिक्कतों के कारण रहवासी आए दिन शिकायत करते थे। इसी के चलते अब तक कबूतरखाना, रेशम गली में यह काम शुरू किया गया है। रेशम गली में अभी काम बाकी है। अब मध्य क्षेत्र के इलाके मराठी मोहल्ला में भी ड्रेनेज की छोटी लाइनों को बड़ी लाइन से मिलाया जा रहा है। प्रणामी गली, कागदीपुरा, सुभाष मार्ग क्षेत्र में यह काम शुरू किए गए हैं। आने वाले दिनों में जवाहर मार्ग से लेकर कई अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी काम शुरू किए जाएंगे।

Share:

  • 45 किमी का सफर, 3 साल की अकेली छात्रा को पढ़ाने स्कूल जाती है ये टीचर

    Tue Oct 3 , 2023
    डेस्क: अक्सर हम उन छात्र छात्राओं के बारे में सुनते हैं, जो तमाम मुसीबतों को पार कर पढ़ाई करने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी टीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हजार परेशानियों को दरकिनार करते हुए 45 किलोमीटर का सफर कर स्कूल में पढ़ाने जाती है. खास बात ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved