img-fluid

पश्चिम बंगाल में की गई रेड के बारे में ईडी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने

January 09, 2026


कोलकाता । केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पश्चिम बंगाल में की गई रेड के बारे में (On the raids conducted in West Bengal) ईडी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी (Has sought detailed report from ED) । ये घटनाएं केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा कोलकाता ऑफिस और आई-पैक के को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर पर एक साथ की गई रेड और सर्च ऑपरेशन से जुड़ी हैं।


  • कोलकाता में गुरुवार को जब उत्तरी बाहरी इलाके सॉल्ट लेक स्थित आई-पैक कार्यालय और सेंट्रल कोलकाता में लाउडन स्ट्रीट पर आई-पैक के को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर पर एक साथ रेड और तलाशी अभियान चल रहे थे, तभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन जगहों पर पहुंचीं। वह पहले जैन के घर गईं और फिर राज्य के बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ आई-पैक ऑफिस गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी कुछ फाइलों और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के साथ उन जगहों से निकलीं।

    अब, अमित शाह के नेतृत्व वाले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में ईडी से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के अनुसार ईडी ने इस मामले में पहले ही अपने मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंप दी थी और अब यह एजेंसी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी अलग से एक रिपोर्ट सौंपेगी। सूत्र ने बताया, “यह रिपोर्ट ईडी के कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तैयार की जाएगी और पहले एजेंसी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजी जाएगी। वहां से इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।” इसी तरह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने इन दोनों जगहों पर छापे और तलाशी अभियान के दौरान ईडी अधिकारियों को एस्कॉर्ट किया था। उसने भी इस मामले में गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

    कोलकाता में आई-पैक पर ईडी के छापों के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस ने डेरेक ओ’ ब्रायन, कीर्ति आजाद और महुआ मोइत्रा समेत 8 सांसदों को हिरासत में ले लिया था। टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने आरोप लगाए कि जिस कोयला घोटाले का मुद्दा उठाया जा रहा है, उसके टेंडर खुद भाजपा ने निकाले और मैनेज करके अपने ही नेताओं को काम दिया। उन्हीं लोगों के जरिए लूट मचाई गई। भाजपा ‘उल्टा चोर कोतवाल के डांटे’ जैसा व्यवहार कर रही है।

    Share:

  • बांग्लादेश हिंसा पर भारत की दो टूक, विदेश मंत्रालय ने कहा- अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न निंदनीय, खतरे में सुरक्षा

    Fri Jan 9 , 2026
    नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Spokesperson Randhir Jaiswal) ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर चिंता जताई। जायसवाल ने कहा, हम लगातार देख रहे हैं कि चरमपंथियों की ओर से अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनके घरों और व्यवसायों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved