img-fluid

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारतीय छात्रों के जत्थे को लेकर पहुंचे दिल्ली

March 07, 2022


नई दिल्ली । यूक्रेन में फंसे (Stranded in Ukraine) भारतीय छात्रों के एक और जत्थे (A batch of Indian Students) को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) आज दिल्ली पहुंचे (Reached Delhi) । भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत 6711 भारतीय छात्रों को हंगरी के रास्ते भारत लाया गया है।


दिल्ली पहुंच केंद्रीय मंत्री ने सभी छात्रों के सही सलामत रेस्क्यू किए जाने पर खुशी जाहिर की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि, बुडापेस्ट से यूक्रेन में फंसे अंतिम छात्रों के जत्थे 6711 के साथ हम दिल्ली पहुंच गए। यह खुशी का पल है और रेस्क्यू किए गए छात्र अपने परिजनों और परिवार वालों से मिल सकते हैं।

इसी बीच यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है, इससे भारतीय छात्रों को भी राहत मिलेगी। इनमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल है। जानकारी के अनुसार, अबतक ऑपरेशन गंगा के तहत 70 से अधिक फ्लाइट्स भेजी गई हैं, जिसमें 15 हजार से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाया गया है।

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बाद यूक्रेन में भारतीय छात्र फंसे, नागरिकों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया गया। भारत सरकार ने दिल्ली से चार मंत्रियों को भी भेजा, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया, जनरल वीके सिंह को पोलैंड, हरदीप पुरी को हंगरी और किरण रिजिजू को स्लोवाकिया से भारतीय नागरिकों की वापसी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Share:

  • बजरंग दल कार्यकर्ता हत्याकांड: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA

    Mon Mar 7 , 2022
    शिवमोगा। कर्नाटक पुलिस (Police) ने शिवमोगा में 20 फरवरी को हुई बजरंग दल (Bajrang Dal) कार्यकर्ता की हत्या के मामले में गिरफ्तार 10 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), 1967 की धाराएं लगाई हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के पीछे किसी बड़ी साजिश का संदेह है। UAPA के प्रावधान आमतौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved