img-fluid

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी दोबारा कोरोना संक्रमित हुए

January 12, 2022

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) के वरिष्ठ नेता (Senior leader ) और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) एक बार फिर कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। यह जानकारी मंत्री गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी है।


मंगलवार देर रात केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि मैं आज जांच में कोरोना पॉजिटिव आया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं और सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर में ही हूं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो मेरे संपर्क में आए हो वह सभी खुद को आइसोलेट कर ले और टेस्ट करा लें। मंत्री नितिन दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में भी गडकरी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • युगों-युगों तक सूर्य की तरह प्रकाशमान रहेगा स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन

    Wed Jan 12 , 2022
    – सुरेन्द्र कुमार ”किशोरी” 1893 में 11 सितंबर को स्वागत संबोधन से लेकर 27 सितंबर के अंतिम भाषण तक में भारत से गए गेरुआ वस्त्रधारी एक 30 वर्षीय युवक ने दुनिया के नक्शे पर लंबे समय से अग्रिम पंक्ति में शामिल अमेरिका में जाकर जब भारतीय धर्म, संस्कृति, आध्यात्म पर हिन्दी में कुछ ऐसा विचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved