
सुबह-सुबह ठंड में स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा नेता
इन्दौर। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज सुबह इन्दौर पहुंचे। दोपहर में वे व्यापारियों और उद्योगपतियों के संगठन के एक-एक प्रतिनिधि से आगामी बजट को लेकर चर्चा करेंगे।
सुबह सवा 8 बजे दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से इन्दौर आए ठाकुर का स्वागत करने भाजपा नेता बड़ी संख्या में पहुंचे। सांसद शंकर लालवानी, कृष्णमुरारी मोघे, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, तुलसी सिलावट, टीनू जैन, उमेश शर्मा आदि ने उनका स्वागत किया। यहां से वे सीधे रेडिसन होटल पहुंचे। वे दोपहर 11 बजे अंबर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कंपनी सेक्रेटरी के अधिवेशन में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे व्यापारियों और उद्योगपतियों से बजट को लेकर प्रस्ताव और सुझावों पर चर्चा करेंगे। 2 बजे कस्टम और जीएसटी पर अधिकारियों की मीटिंग लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved