img-fluid

सफाई मित्रों का अनोखा सम्मान, मंच पर बिठाया, अतिथियों ने उतारी आरती

November 02, 2022

  • समरसता भोज रहा डिस्पोजल मुक्त,

इंदौर। देवी अहिल्या की नगरी (City of Goddess Ahilya) में सामाजिक समरसता और उत्सव प्रेम के नए-नए रंग देखने को मिलते हैं बुधवार को पश्चिम क्षेत्र मैं सफाई मित्रों का सम्मान (cleaning friends respect) इस आत्मीयता के साथ किया गया कि अतिथियों ने सफाई मित्रों को मंच पर बैठाया उनकी आरती उतारी। खुले दिल से तारीफ भी की, साथ ही समरसता भोज को डिस्पोजल मुक्त कार्यक्रम बनाकर ‘प्लास्टिक मुक्त’ जागरूकता का एक बेहतर उदाहरण देने का प्रयास किया गया।

बुधवार को पश्चिम क्षेत्र स्थित नरसिंह वाटिका मैं इंदौर सेवा ट्रस्ट और नगर निगम (Indore Seva Trust and Municipal Corporation) के सहयोग से सफाई मित्रों के सम्मान एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। आयोजक इंदौर सेवा ट्रस्ट के संरक्षक पंडित योगेंद्र महंत और पार्षद संध्या यादव ने बताया कि इंदौर मैं स्वच्छता को सिरमोर बनाने का श्रेय सफाई मित्रों को जाता है इसलिए प्रशंसा के साथ आत्मीय भाव से समरसता भोज का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, विशेष अतिथि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पंडित योगेंद्र महंत, टिनू जैन, पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान अश्विनी शुक्ल महेश दम्मानी, नारायण अग्रवाल बाबा यादव आदि थे इस अवसर पर दर्जनों सफाई मित्रों का सम्मान किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कपिल शर्मा मुकेश खाटवा अनंत महंत बाबा यादव पूरे समय व्यवस्था में जुटे रहे। कार्यक्रम का संचालन जयदीप जैन ने किया आभार संध्या यादव ने माना।

 


नम हो गई आंखें
नरसिंह वाटिका मे सफाई मित्रों का सम्मान आत्मिता को सराबोर था जैसे ही सफाई मित्रों को मंच पर बैठाया गया और उनकी आरती अतिथियों द्वारा उतारी गई तो आंखें छलक उठी आत्मीय से सम्मान देखकर माहौल सामाजिक समरसता की मिसाल पेश ऐसा लग रहा था।

डिस्पोजल मुक्त आयोजन, गीले कचरे का हाथो – हाथ निपटान
बुधवार को सफाई मित्रों के लिए आयोजित समरसता भोज कार्यक्रम डिस्पोजल मुक्त रखा गया पानी पीने के लिए भी स्टील के लोटे रखे गए थे पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त आयोजन में भोजन के बाद निकले गीले कचरे का निपटान भी खाद बनाने वाली मशीन में मौके पर ही किया गया| अतिथियों ने आयोजन में प्लास्टिक फ्री थीम की खूब प्रशंसा की और बताया कि इस प्रकार के आयोजन जनता में जागरूकता लाएंगे

Share:

  • महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर रही है दिल्ली की केजरीवाल सरकार

    Wed Nov 2 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi’s Kejriwal Government) महिलाओं के लिए (For Women) विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक (Special Women’s Mohalla Clinics) शुरू कर रही है (Is Starting) । महिला मोहल्ला क्लीनिक में दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त में स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट उपलब्ध होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved