
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस(Corona Virus) के एक दिन में रिकॉर्ड (Record) 2 लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण(Infection) के कुल मामले 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 पर पहुंच गए हैं। वहीं, 1038 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है। देश में कोरोना(Corona) के सक्रिय(Active) मामलों की संख्या अब 14 लाख से अधिक हो गई है। उत्तर प्रदेश(UP) में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में 114 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, एक दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ दिल्ली देश का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहर बन गया है। दैनिक मामलों की बात करें तो दिल्ली ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को काफी पीछे छोड़ दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved