• img-fluid

    UP : बाराबंकी में दो कार और एक ऑटो की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

  • September 06, 2024

    बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ है. यहां दो कार (two cars) और एक ऑटो (auto) की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    लखनऊ-महमूदाबाद रास्ते पर गुरुवार देर रात बद्दुपुर क्षेत्र के इनैतापुर गांव के पास दो कार और एक ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इसमें एक कार सड़क के बगल में स्थित तालाब में चली गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद रहे.


    जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी. उसके बाद सामने से आ रही दूसरी कार में टकराकर तालाब में चली गई. हादसे में ऑटो में सवार सभी आठ लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए.

    इस हादसे में जिन पांच लोगों की जान गई है, उनकी पहचान इरफान पुत्र एहतेशाम, वहिदून निशा पत्नी स्वर्गीय अनवार अली, अजीज अहमद पुत्र मुहर्रम अली, ताहिरा बानो पुत्री जाकिर अली और साबरीन पत्नी तारिक काजमी शामिल हैं. सभी बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र के उमरा गांव के एक ही परिवार के रहने वाले हैं. इसके अलावा ऑटो में सवार लोग एक रिश्तेदार के निधन पर शोक जताने जा रहे थे. ऑटो सवार शायरा बानो पत्नी अजीज अहमद, एक बच्ची अक्सा पुत्री सारिक, वरुना कार चालक नंदना खुर्द गांव का विवेक घायल हैं.

    डीएम और एसपी ने क्या बताया?

    बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बद्दुपुर थाना इलाके में देर रात हुए उसड़क हादसे में पांच की मौत हुई है, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. यहां तीन गाड़ियां आपस में टकराई थीं, जिनमें दो कार और एक ऑटो है.

    Share:

    दुनिया की रईस वाली लिस्‍ट में फेरबदल, मार्क जुकरबर्ग ने बेजोस तक को पछाड़ा, जानें

    Fri Sep 6 , 2024
    वाशिंगटन । मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg, CEO of Meta)ने इस साल की कमाई में जेनसेन हुआंग, एलन मस्क और जेफ बेजोस को पछाड़ (overtaking Jeff Bezos)दिया है। साथ ही दुनिया के अमीरों की लिस्ट(list of the world’s richest people) में अब बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए जुकरबर्ग तीसरे स्थान पर पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved