बड़ी खबर

उप्र विधानसभा में हंगामे के बीच योगी सरकार ने पेश किए 17 विधेयक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में तीसरे दिन शनिवार को विपक्ष के हंगामे के बीच योगी सरकार ने 17 विधेयक पेश किए। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई। विपक्ष के सदस्य कोरोना संक्रमण और कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा करने लगे। वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के विधायक शोर मचाते वेल में भी आ गये।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने यद्यपि हंगामा कर रहे विधायकों को समझाया और उन्हें कोरोना के चलते शारीरिक दूरी के प्रोटोकाल का याद भी दिलाया लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं माने। ऐसे में अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

सदन की कार्यवाही जब दोबारा प्रारम्भ हुई तो विपक्ष के सदस्य फिर हंगामा करने लगे। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने आपत्ति की। फिर हंगामे के बीच ही सरकार की तरफ से 17 विधेयक सदन के पटल पर रखे गए।

गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को शुरु हुआ। लेकिन प्रथम दो दिन दिवंगत सदस्यों को श्रऋांजलि देकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। आज शनिवार को छुट्टी के दिन भी सदन की कार्यवाही चल रही है। लोगों का कहना है कि ऐसा लंबे समय बाद हो रहा है। आम तौर पर शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण सदन की बैठकें नहीं होती है लेकिन कभी-कभी विशेष परिस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष बैठक बुला सकते हैं। करीब एक दशक पहले केसरी नाथ त्रिपाठी जब विधानसभा अध्यक्ष थे, उस समय उन्होंने भी कुछ मौकों पर शनिवार को सदन बुलाया था।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान में बैठकर भारत में दहशत फैलाने के फिराक में थे आतंकी : सूत्र

Sat Aug 22 , 2020
अलर्ट पर UP, बलरामपुर रवाना हुई ATS नई दिल्ली।दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। हर जिले के पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया है […]