img-fluid

यूपी ATS के गले नहीं उतर रही अनोखी प्रेम कहानी, अब खंगाल रही सीमा हैदर की कुंडली

July 17, 2023

लखनऊ। इन दिनों मीडिया (Media) की सुर्खियों में बनी सचिन-सीमा (Sachin- Seema) की प्रेम कहानी से तो आप वाकिफ ही होंगे। पबजी खेलने (Pub-G) के दौरान भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में आईं सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर भारत आ गई हैं। अब पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में यूपी एटीएस भी की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (ats central intelligence agencies) के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा हैदर के पाकिस्तान से यूपी तक अने और उसके संपर्कों के बारे में पड़ताल कर रही है।


सूत्रों के मुताबिक एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस दौरान उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन के संपर्क में वह कब से थी और दोनों के बीच किन मोबाइल नंबरों से बातचीत की जा रही थी। दरअसल, जांच एजेंसियों को बिना किसी की मदद के सीमा हैदर के दुबई होकर नेपाल आने और आसानी से भारत में प्रवेश करने की थ्योरी गले नहीं उतर रही है।

सुर्खियों में है प्रेम कहानी

सोशल मीडिया की दुनिया में यह प्रेम कहानी खूब चर्चाओं में है। पाकिस्तान की सीमा कैसे भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में आईं। विवाहित सीमा कैसे अपने पति को छोड़कर भारत में आ गईं। यह सब किस्से इंटरनेट की दुनिया में खूब देखे जा रहे हैं। सचिन और सीमा के प्रेम की दुहाईयों से सोशल मीडिया की दुनिया पटी पड़ी है।

Share:

  • मुम्बई में हो सकती है Rinku Singh की शादी, चर्चाएं तेज, शाहरुख खान करेंगे डांस

    Mon Jul 17 , 2023
    अलीगढ़ (Aligarh)। एशियन गेम्स 2023 (Asian games 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में चुने जाने के बाद सिक्सर किंग रिंकू सिंह (Cricketer Rinku Singh) की शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। उनकी मां बीना देवी (Mother Bina Devi) का कहना है कि रिंकू अब बड़ा क्रिकेटर बन गया है, जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved